Home Hindi गिल रोड पर अरोड़ा पैलेस चौक पर दाना मंडी की तरफ वाली...

गिल रोड पर अरोड़ा पैलेस चौक पर दाना मंडी की तरफ वाली ट्रैफिक सिग्नल लाइट एक महीने से बंद पड़ी है। शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रहा कोई समाधान ।

380
0

गिल रोड पर अरोड़ा पैलेस चौक पर दाना मंडी की तरफ वाली ट्रैफिक सिग्नल लाइट एक महीने से बंद पड़ी है। शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रहा कोई समाधान ।

” तेरे लारें रहे कुंवारे ” जैसी कहावत सच्चाई बन कर सामने आ गई ।

लुधियाना 17अगस्त ( राजीव ) गिल रोड पर स्थित अरोड़ा पैलेस पैलेस ‘ शहर के मुख्य चौकों में से एक है । इस चौक से शहर के मॉडल टाउन, जनता नगर और शिमलापुरी क्षेत्र की और रास्ते जाने के साथ साथ धुरी – संगरूर और नाभा पटियाला को भी रास्ता जाता है । इस रोड को शहर की मुख्य रोड की गिनती में जाना जाता है ।और इस रोड पर ट्रैफिक भी बहुत ही ज्यादा होता है ।

लेकिन अफसोस इस चौक पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगी दाना मंडी की तरफ वाली सिग्नल लाइट करीब एक महीने से बंद पड़ी है । इलाका वासियों ने समस्या से निजात पाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी गणों के पास कई बार इसके बारे शिकायत दर्ज करवाई । लेकिन ” तेरे लारें रहे कुंवारे ” जैसी कहावत सच्चाई बन कर सामने आ गई ।

लाइट के बंद रहने से कई छोटी छोटी दुर्घटनाएं हो चुकी है । लेकिन महानगर लुधियाना का प्रशाशन कुंभकरण की नींद से अभी तक नहीं जागा। इस रोड से हर रोज प्रशाशन के अधिकारीगण पार्षद और विधायक भी अपनी गाड़ियों में बैठ कर गुजरते है । लेकिन किसी ने भी इस समस्या के निधान हेतु कोई भी कार्रवाई नहीं करवा रहे ।

और हां ! अगर भगवान न करे यहां पर कोई गंभीर दुर्घटना हो जाती है। तो ये ही नेतागण अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए समाचार पत्रों और चैनलों पर अपनी सफाई पेश करते हुए नहीं थकेंगे

बार बार कंप्लेंट करने पर भी नही आया कोई सिग्नल लाइट कॉन्ट्रेक्टर के किसी कर्मचारियों का नहीं है ध्यान इस दौरान क्राइम ट्रैकर्स की टीम ने सिग्नल लाइट कॉन्ट्रेक्टर संजीव कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने बताया इस समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी करने का आश्वासन दिया था पर पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई समस्या का हल नहीं हुआ और आज भी सिग्नल लाइट बंद है । जब इसके बारे में अरोड़ा पैलेस ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ASI अशवनी कुमार से बात की उन्होंने बताया हमनें भी कितनी बार कंपलेंट की है कंट्रोल रूम में भी बोल है । लाइट सिग्नल न होने की वजह से अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है जिसके कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

 

 

RAJIV KUMAR EDITOR IN CHIEF

Previous articleDoubling the railway track from Ludhiana to Kila Raipur MLA, DC and MC Commissioner hold meeting with railway officials SDM and railway officials to find out way for avoiding relocation of 31-slum dwelling families
Next articleਵਿਧਾਇਕ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਮਨਾਇਆ ਡਾਕਟਰ ਭੈਣਾਂ ਨਾਲ ‘ਰੱਖੜੀ’ ਦਾ ਤਿਉਂਹਾਰ – ਸਮਾਜ ਸੇਵਾ ‘ਚ ਲੱਗੀਆਂ ਭੈਣਾਂ ਦੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ਅਤੇ ਸਨਮਾਨ ਦੀ ਰਾਖੀ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ – ਕੁਲਵੰਤ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here