♦ डाक विभाग लुधियाना आपके लिये लेकर आया है डाक जीवन बीमा
Postal Department Ludhiana has brought postal life insurance for you
♦ इस पॉलिसी में बीमा धारक लोन भी ले सकता है, तथा पॉलिसी को सरेंडर भी करवा सकता है बशर्ते की पॉलिसी कम से कम 36 महीने चली हो।
♦ इस बीमा पॉलिसी धारक को तीन वर्ष के बाद सुसाइड भी कवर होता है।
डा निशी मणि जी जो की डेवलपमेंट ऑफिसर डाक विभाग लुधियाना में डाक जीवन बीमा में कार्य कर रहें हैं, एक वार्ता के दौरान उन्होंने बताया की, डाक जीवन बीमा आज के समय में एक बहुत अच्छी बीमा पॉलिसी है जो की केवल सरकारी कर्मचारियों एवम ग्रेजुएशन व् डिप्लोमा धारक व्यक्तियों के लिए ही होती हैं।
यह बीमा एक लाख से लेकर पचास लाख तक होता है। उन्होंने बताया की इस बीमा पॉलिसी धारक को तीन वर्ष के बाद सुसाइड भी कवर होता है। एक छोटा सा प्रीमियम दे कर पॉलिसी धारक को उच्च (ज्यादा) बोनस दिया जाता है। मौजूदा समय में एक लाख की पॉलिसी पर बोनस की दर Rs 5200/- प्रति वर्ष है, डाक जीवन बीमा के धारक की मृत्यु पर पूरा पैसा उस के नॉमिनेशन को मिलता है। डाक बीमा ऑनलाइन है, धारक पूरे भारत वर्ष में कही भी किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करवा सकता है, और मैच्योरिटी भी ले सकता है। इस पॉलिसी में बीमा धारक विभागीय नियमावली के तहत लोन भी ले सकता है, और पॉलिसी को सरेंडर भी करवा सकता है
इस न्यूज के जरिए सभी लुधियाना वासियों से को डा निशी मणि जी का विन्रम अनुरोध है की जो ग्रेजुएट्स हैं, या सरकारी कर्मचारी ही वोह इस बीमा का लाभ जरूर उठाए, जिस से की वोह अपने तथा अपने परिवार के उत्थान के लिए कुछ पैसा इस डाक जीवन बीमा के ज़रिए एकत्रीत कर के, परिवार की वित्तय सरचना को मजबूत करें। सबसे बड़ी बात इस डाक जीवन बीमा में डाक विभाग नियमावली के अनुसार पॉलिसी मैच्योरिटी पर कोई किसी भी किस्म का टैक्स नही है।
डाक जीवन बीमा करवाने, और जानकारी के लिए डा निशी मणि डिवॉल्पमेंट ऑफीसर पी एल आई डाक विभाग लुधियाना से 8872227111 नंबर पर संपर्क करें।
———————————————————
Superintendent S Narinder Singh Ludhiana City Division Ludhiana
—————————————————————–
डाक जीवन बीमा की जानकारी के लिए डा निशी मणि डिवॉल्पमेंट ऑफीसर पी एल आई से 8872227111 नंबर पर संपर्क करें।