भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय से ये रजिस्ट्रार है,और ( RNI )आईटी नियम 2021 मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता, 2021 नियम 18 के तहत डिजिटल मीडिया प्रकाशकों द्वारा जानकारी प्रस्तुत करना सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया नैतिकता) भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय डिजिटल मीडिया प्रभाग को ईमेल द्वारा सारी जानकारी सांझा की गई है ।
इस कंपनी / फर्म का नाम तुषार न्यूज़ नेटवर्क है,
जिसका रजि. नं……है इस कंपनी / फर्म के स्वामी / एडिटर इन चीफ / प्रोपराइटर, श्री राजीव कुमार जी है। पता गली नंबर 14/3, गुरपाल नगर नियर ओम बेकरी , ATI रोड़ लुधियाना , पंजाब से
इस कंपनी/ फर्म के अंदर क्राइम ट्रैकर्स 24×7, संस्था / न्यूज़ चैनल चल रहा है, इसका कार्य देश विदेश,में होने वाले घटना क्रम के समाचार व गतिविधीयों को प्रकाशीत करके देश की आम जनता तक पहुचाना है। और संस्था में समाज सेवा के कार्य किया जाता है।
जिसका प्रसारण वेब पोर्टल, यूट्यूब न्यूज चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, ओर अलग अलग सोशल मीडिया द्वारा किया जाता है ,
Term and Condition
1. अगर आप क्राइम ट्रैकर्स 24×7 के साथ जुड़ कर कार्य करना चाहते है तो आपको अपना रिहायश सबूत,पासपोर्ट साईज फोटो, शिक्षा प्रमाण पत्र,आवेदन पत्र के साथ भेजना होगा। जो कि निशुल्क है।
2, आपकी नियुक्ति के पश्यात क्राइम ट्रैकर्स 24×7 की और से आपको कार्य करने हेतू एक किट दी जाएगी जिसमें आपके कार्य हेतु सामान होगा। जिसके लिए आपको क्राइम ट्रैकर्स 24×7 के कार्यालय में आपको ……………….रु.जमा करवाने होगें।
3, क्राइम ट्रैकर्स 24×7 के साथ अपनी स्व-इच्छा से कार्य करेगे जिसके लिए आपको कोई वेतन नहीं मिलेगा और इसके प्रति आप कभी भी कोई दावा नही कर सकते। क्राइम ट्रैकर्स 24×7 के लिए आप जो भी इश्तिहार या विज्ञापन भेजेगे उसमें से आपको बातौर कमीशन इश्तिहार की रकम में से ……….% दिया जायेगा। जो कि कार्यालय द्वारा आपके बैंक खाता में भेजा जाएगा (इसलिए आपके बैंक की पास बुक की फोटो कापी आपको कार्यालय में जमा करवानी होगी , या आप को कमीशन की रकम कैश दिया जायेगा ,
4, आप आवेदन के पश्यात पहचान पत्र व अन्य सामान मिलने तक कार्य हेतू आवेदन पत्र की फ़ोटो कॉपी का उपयोग कर सकते है अगर उसको आपके राज्य प्रमुख ने स्वीकार कर लिया है लेकिन इसकी सूचना कार्यालय को देनी होगी।
5, आपको महीने में एक बार अपने सम्बंधित क्षेत्र ब्यरो प्रमुख/राज्य प्रमुख/मुख्य कार्यालय से सम्पर्क करना होगा और अपनी गतिविधीयों की जानकारी देनी होगी।
6, अगर आपके कार्यकाल में आपका रिहायश पता सम्पर्क न मोबाइल नं. बदलता है तो आपको इसकी सूचना पत्र पर हस्ताक्षर कर मुख्य कार्यालय में भेजना होगा।
7. आपको कार्य करने हेतू जो पहचान पत्र दिया गया है वो सिर्फ कार्य के समय पहचान के लिय है अगर आप उसका अन्य किसी भी कार्य हेतु दुरुप्रयोग करते है तो उसके प्रति क्राइम ट्रैकर्स 24×7 की कोई भी जिम्मेवारी नही है।उसका जिम्मेबार आप खुद होंगे
8. पहचाप पत्र के खराब हो जाने की स्तिथि में मुख्य कार्यालय में सूचना देनी होगी।
9 कार्ड गुम हो जाने पर सम्बंधित पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवा कर मुख्य कार्यालय देनी होगी ।
—————————————
10 पहचान पत्र की अबधि समाप्त होने पर 15 दिन के भीतर जमा करवा कर नये, हेतू आवेदन करना होगा
11. अगर आप पहचान पत्र का और अपने कार्य हेतु जिम्मेवारी की उलंगना करते पाय जाते है तो मुख्य कार्यालय आपके पहचान पत्र और सभी मान्यता रद्द करके प्रैस मीडिया पत्रकारिता कानून के तहत आप पर कार्यवाही कर सकते है
12, पूरे पंजाब एवं भारत के अंदर ऐसे किसी भी विवाद, कोर्ट जागड़ा, या किसी भी मामले का निपटारा लुधियाना न्यायालय में होगा ।
13, क्राइम ट्रैकर्स 24×7 के लिए सभी पत्रकार, मेंबर, कमेटी मेंबर्स, सभी के लिय इशितहार देना भी अति जरुरी है।
14, ये कार्ड किसी भी तरह के गैर कानूनी कार्य के लिए मान्य नही है
——————————————
1. मैं कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं हूं और न ही मेरा किसी पार्टी से सम्बन्द है।
2. मेरे उपर कोई भी मुकदमा नहीं है और ना ही आज तक किसी गलत काम में पाया गया हूं।
3. मै पत्रकारिता के नियमों के खिलाफ कोई भी गलत कोई भी काम नही करूंगा।
4. मैं भारत के संविधान में जो नियम कायदे दिए गये है मैं उसकी पालना करूँगा ।
5. जो सविधान में देश का सोहार्द के खिलाफ कोई काम नही करूँगा।
6. मैं कोई भी ऐसा समाचार नहीं लिखूगा जिसके माध्य्म से देश की एकता और अखंडता को कोई नुकसान ना हो।
7, मैं क्राइम ट्रैकर्स की और से जो पहचान पत्र दिया गया है उसका मैं कभी भी दुरप्रयोग नही करूँगा और ना ही किसी को ब्लैक मेल या पैसे दी डिमांड करूँगा ।
8, क्राइम ट्रैकर्स की और से जो पहचान पत्र दिया गया है उसका प्रयोग कार्य समय में करूँगा ।
9, मैं किसी भी दबाब में न आकर खुद अपनी मर्जी से ये नियम /शर्ते ओर आवेदन पत्र पर अपने signature करता हु।
10, मैं क्राइम ट्रैकर्स 24×7 द्वारा जो भी नियम /शर्ते है इन सब नियमों से सहमत हूं अगर कभी मुझसे कोई गलती या दुरप्रयोग होता है तो उसका जिम्मेदार
/ जिम्मेवार मैं खुद हूंगा । और क्राइम ट्रैकर्स 24×7 की टीम मुझ पर कानूनी कारवाई कर सकते है।
You cannot copy content of this page