15 तारीख दिन शनिवार को जय् भोले कांबड़ मोचपुरा बजार लुधियाना की और से 36 कांबड़ यात्रीयो का जत्था हरिद्वार से कांबड़ में पवित्र गंगा जल भर कर लुधियाना पुंहचा
मोचपुरा में सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर अवसर पर प्रवीण बांशल रतन लाल मंगत सिंगला, बकील वांसल,केवल कृष्ण गोयल, अरबिंदर सिंह चीनी, रतन लाल गोयल, शाम लाल सिंगला,सतपाल मककड, अनिल नैयर भी उपस्थित थे।हरिद्वार से आए यात्री भीम सैन गोयल, अशीष राबल, बिटू सहगल, देवराज चिलाना, मोंटी सिंगला, रजिन्दर गोयल, मोहित शर्मा, कृष्णा बजाज, जितेंद्र गोयल, विकास गुप्ता, कृष्ण कुमार गोयल, कृष्ण थियाडा, मनी थियाडा, उमेश गर्ग, रजेश गर्ग, अमित चावला,पयूष जिंदल, सागर बोडबाल, सुवम बोडबाल, रमन बोडबाल,सोनू ककड़, कृष्ण गोयल, रमेश शर्मा, अकाश सिंगला, बिमल सोनी,सागर मलहोत्रा,चिन्टू गोयल, मनीष मलहोत्रा, भीमा सिंह, गुरप्रीत सिंह, अंकित सिंह, सुरेश गोयल, हरषित ठुकराल, अकाश सिंगला , मुकेश सिंगला,सन्नी कुमार, गोरव खन्ना सभी शिव भकतों ने प्राचीन संगला शिवाला मंदिर में भगवान् भोले नाथ का जल अभिषेक किया और महंत श्री दिनेश पुरी जी से अशीर्वाद लिया शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर भीम सैन ने विशाल मलहोत्रा को बताया 22 जुलाई दिन शनिवार को मोचपुरा बजार में शिव विवाह कराया जाएगा भोले की शादी में भंडारा भी लगाया जाएगा