लुधियाना कस्टम कमिश्नरेट में दिनांक 21.02.25 को सीनियर सुपरिटेंडेंट पोस्ट ऑफिसेज जनाब आदम मोहि उद दीन जी, एवम् सुपरइंटेंड श्री नरेंद्र सिंह जी के आदेशों के अनुसार डाक विभाग द्वारा विभाग में हो रही सभी स्कीमों की जानकारी विभाग के डैवलपमेंट ऑफिसर डॉ निशि मणि, ए एस पी शैलेन्द्र कुमार जी, एवं मार्केटिंग एग्जेक्युटिव श्रीमती सिमी आहूजा जी के द्वारा दी गई।
डॉ निशि मणि जी, ने सभी स्कीमों की जानकारी बहुत ही डिटेल में दी, और बताया कि मौजूदा समय में हम या कोई भी व्यक्ति डाक विभाग की कौन सी स्कीम ले कर अपना तथा अपने परिवार का उत्थान कर सकता है। उन्होंने पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय में हर एक ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर या सरकारी कर्मचारी को यह पॉलिसी जरूर लेनी चाहिए।
पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस एक लाख से लेकर पचास लाख तक होता है। डॉ निशि मनी जी ने बताया की इस बीमा पॉलिसी धारक को तीन वर्ष के बाद सुसाइड भी कवर होता है। एक छोटा सा प्रीमियम दे कर पॉलिसी धारक को उच्च (ज्यादा) बोनस दिया जाता है। मौजूदा समय में एक लाख की पॉलिसी पर बोनस की दर Rs 5200/- प्रति वर्ष है, डाक जीवन बीमा के धारक की मृत्यु पर पूरा पैसा उस के नॉमिनेशन को मिलता है। डाक बीमा ऑनलाइन है, धारक पूरे भारत वर्ष में कही भी किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करवा सकता है, और मैच्योरिटी भी ले सकता है। इस पॉलिसी में बीमा धारक विभागीय नियमावली के तहत लोन भी ले सकता है, और पॉलिसी को सरेंडर भी करवा सकता है।
इस न्यूज के जरिए सभी को डा निशी मणि जी का विन्रम अनुरोध है की जो ग्रेजुएट्स हैं, सरकारी कर्मचारी हैं या डिप्लोमा धारक हैं, वोह इस बीमा का लाभ जरूर उठाए, जिस से की वोह अपने तथा अपने परिवार के उत्थान के लिए कुछ पैसा इस डाक जीवन बीमा के ज़रिए एकत्रीत कर के, परिवार की वित्तय सरचना को मजबूत करें। सबसे बड़ी बात इस डाक जीवन बीमा में डाक विभाग नियमावली के अनुसार पॉलिसी मैच्योरिटी पर कोई किसी भी किस्म का टैक्स नही है।
डाक जीवन बीमा करवाने, और जानकारी के लिए नजदीकी डाक घर और डाक घर द्वारा अधिकृत अभिकर्ता एजेंट या डा. निशी मणि डिवॉल्पमेंट ऑफीसर पी एल आई डाक विभाग लुधियाना से मोबाइल नंबर 8872227111,7889054549 पर संपर्क करें।
डा निशी मणि
डिवेलपमेंट ऑफिसर
डाक जीवन बीमा
लुधियाना 141001