श्री बाला जी प्रोडक्शंस और नारायण ई टेक्नो स्कूल की तरफ से kids shining star का सेमी फाइनल नारायण ई टेक्नो स्कूल में करवाया गया. जिस्मै लुधियाना के सभी बड़े प्लेवे स्कूल के बच्चों ने हिसा लिया। सेमीफ़ाइनल की शुरुआत विनीत ओझा (A.G.M) और डॉ.नीतू शर्मा प्रिंसिपल जी ने गणेश जी की ज्योति जला कर की और साथ में मैं लुधियाना के अलग-अलग प्लेवेज़ के principals भारती, मदन मोहन, गरिमा, पूजा, अंजलि, पवनीत कौर, सुखजीत कौर, सिखा, मनदीप, प्रिया घई, रणमेत कौर, पलक चोपड़ा, हर्षदीप कौर, रिट्टू, साक्षी, विजय लक्ष्मी,मनीषा कालरा मोजुद रहे.
रजनीश चोपड़ा और विशाल अरोड़ा ने बताइये कि kids shining star के ऑडिशन पिछले 2 महीने से लुधियाना के सब प्लेवेज़ स्कूलो में हुए थे हमारा ये कार्यक्रम करवाणे का मकसद सिर्फ लोगो को काला के लिए उजागर करना है और साथ ही अपने माता पिता का नाम रोशन करे। और आज जो बच्चे सेमी फिनाले में सेलेक्ट होंगे उनका ग्रैंड फिनाले 10 नवंबर को नारायण ई टेक्नो स्कूल मैं हो गा साथ ही सेमीफ़ाइनल में बच्चों ने मॉडलिंग डांस भांगड़ा मैं अपना हुनर दिखाया. जज की भूमिका नेहा मेहरा, चंदन कुमार और सनी संधू ने निभाई। साथ ही अजय रावत,सुरेंद्र सैनी,हरि ओम, सत्यवंती, रमनदीप कौर, हिना, अनामिका और अन्य टीम के सदस्या मोजुद रहे।