Home BJP पंजाब के राज्यपाल से मिलकर आयुष्मान योजना की समस्या संबंधी गोशा और...

पंजाब के राज्यपाल से मिलकर आयुष्मान योजना की समस्या संबंधी गोशा और हिमालय परिवार ने गुहार लगाई।

50
0

पंजाब के राज्यपाल से मिलकर आयुष्मान योजना की समस्या संबंधी गोशा और हिमालय परिवार ने गुहार लगाई।

 

गुरदीप सिंह गोशा, भाजपा के प्रदेश कार्यकर्ता, और हिमालय परिवार के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब राज्य के राज्यपाल माननीय गुलाब चंद कटारिया से मिलकर श्री दरबार साहिब का स्वरूप भेंट किया और पंजाब के ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार द्वारा आम जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए आयुष्मान योजना नामक योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत उनका 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होता है, जिससे जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। इस योजना में राज्य सरकार का भी कुछ अंश होता है, लेकिन पंजाब में अस्पतालों का बकाया राज्य सरकार द्वारा अदा न किए जाने के कारण लोग इस सुविधा से वंचित हैं। इससे आम लोग और जरूरतमंद लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, जिससे जनता बहुत कठिन दौर से गुजर रही है। कृपया पंजाब के मुख्यमंत्री से कहकर इस ओर ध्यान दिलवाया जाए ताकि लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उम्मीद है कि जैसे बाकी राज्य इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, वैसे ही पंजाब राज्य भी इस योजना का लाभ ले सकेगा। यह एक गंभीर मामला है, उम्मीद है कि आप इस गंभीर मुद्दे के लिए पंजाब सरकार को ध्यान दिलवाएंगे।

इस मौके पर सुनीलपाल, प्रोफेसर अमनदीप सिंह, सरदार केसर सिंह, विशाल गुलाटी, अनिल पाल और अन्य महत्वपूर्ण सज्जन भी मौजूद थे।

Gosha and Himalaya family met the Governor of Punjab and appealed regarding the problems of Ayushman Yojana.

 RAJIV KUMAR EDITOR IN CHIEF

Previous articleDetective Anti-Corruption and Crime state level function in October: Burmi
Next articleDeath of Padma Shri Keki N.Daruwala ,IPS condoled by Alumni of SCD Govt College, Ludhiana

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here