Home Health अहरार फाउंडेशन की ओर से हबीब चैरिटेबल डिस्पेंसरी की स्थापना विधायक अशोक...

अहरार फाउंडेशन की ओर से हबीब चैरिटेबल डिस्पेंसरी की स्थापना विधायक अशोक पराशर व शाही इमाम उस्मान लुधियानवी ने किया उद्घाटन

57
0

अहरार फाउंडेशन की ओर से हबीब चैरिटेबल डिस्पेंसरी की स्थापना
विधायक अशोक पराशर व शाही इमाम उस्मान लुधियानवी ने किया उद्घाटन

लुधियाना, 5 फरवरी (राजीव कुमार ) : आज यहां फील्ड गंज के कूचा नंबर 10 में मस्जिद हबीब की इमारत में अहरार फाउंडेशन की ओर से हबीब चैरिटेबल डिस्पेंसरी की स्थापना की गई है, डिस्पेंसरी का उद्घाटन आज यहां हल्का सेंट्रल के विधायक श्री अशोक पराशर पप्पी और शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने किया। इस अवसर पर अहरार फाउंडेशन के चेयरमैन शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने बताया कि यह चैरिटेबल डिस्पेंसरी मरहूम पूर्व शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की याद में बनाई गई हैं ताकि यहां जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाई दी जाए। शाही इमाम ने बताया कि इस डिस्पेंसरी में रोजाना होम्यिोपैथिक, एलोपैथिक और हड्डियों के डॉक्टर बैठा करेंगे। उन्होने बताया कि अहरार फाउंडेशन की ओर से जहां बहुत से समाजी कार्य किए जा रहे हैं वहीं लड़कियों के लिए हबीब गल्र्स कॉलेज बनाया जा रहा है, मुफ्त कंप्यूटर सेंटर चलाया जा रहा है और कई दर्जन मस्जिदों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। विधायक श्री अशोक पराशर ने कहा कि हबीब चैरिटेबल डिस्पेंसरी की स्थापना बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि मरहूम बड़े भाई मौलाना हबीब उर रहमान के बाद शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए समाज और देश की सेवा कर रहे हैं। श्री पराशर ने कहा कि इनकी ओर से आए दिन सामाजिक उद्देश्य के कार्यों से भाईचारा मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि हम सभी एक ही परिवार हैं और पंजाब की एकता अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने में ऐसे ही कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर शहर की कई मस्जिदों के प्रतिनिधि और नेतागण विशेष रूप से उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन : हबीब डिस्पेंसरी का उद्घाटन करते हुए हलका विधायक अशोक पराशर पप्पी, शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी व अन्य।

Report By : Rajiv Kumar – Crime Trackers 24×7

Previous articleThought of the day
Next articleThought of the day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here