Home Madhya Pradesh Bhopal भोपाल क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की...

भोपाल क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तस्करो को किया गिरफ्तार, उड़ीसा से भोपाल गांजा लेकर आ रहे दो आऱोपियों के साथ 8 किलो गांजा कीमती 80 हजार रुपये किया जप्त-

304
0

क्राइम ब्रांच, भोपाल

क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तस्करो को किया गिरफ्तार, उड़ीसा से भोपाल गांजा लेकर आ रहे दो आऱोपियों के साथ 8 किलो गांजा कीमती 80 हजार रुपये किया जप्त-

 उड़ीसा से भोपाल लाया जा रहा अवैध मादक पदार्थ गाँजा भोपाल में किया जप्त ।

 दोनो आरोपियों से बरामद किया 8 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा ।

 दोनो आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 आरोपीगण गाँजा को सस्ते दामो में लाकर भोपाल में थोड़ी थोड़ी मात्रा में खपाते है ।

क्राइम ब्रांच भोपाल प्रेस नोट क्र.3 शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर ने जरिये फोन सूचना दी हेलीपेड जंबूरी मैदान के सामने पिपलानी भोपाल मे दो लडके अपने अपने हाथ में सफेद प्लास्टिक की थैली लिये खडे है । दोनो के पास थैली में अवैध मादक पदार्थ गांजा है । यदि दोनो को जल्दी नही पकडा तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके कब्जे से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया बाद में मुखबिर द्वारा बताये स्थान पहुँचा जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताये हुलियो के दोनो लडके नही दिखाई दे रहे थे जो सेंट जेवियर स्कूल के सामने जंबूरी मैदान थाना पिपलानी मे दिखाई दिये जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिन्हे अपना परिचय देकर उनका नाम पता पूछा तो दोनो लडको ने अपना नाम (1) अभिषेक अहिरवार पिता गोवर्धन अहिरवार उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंवर 24 विंध्या कालोनी गली नंवर 01 मंडीदीप रायसेन (2) रिंकु प्रजापति पिता कैलाश प्रजापति उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंवर 4 स्टेशन रोड मंडीदीप रायसेन का होना बताया बाद दोने संदेहियों की तलाशी ली तो अभिषेक अहिरवार के दाहिने हाथ मे रखी प्लास्टिक की मेहरून व क्रीम रंग की थैली जिसमे खाकी रंग के टेप से लिपटे हुए दो पैकेट जो अंदर से थैली हरे रंग की थी मिले जिसे खोलकर देखने पर उसमें तीव्र गंध युक्त पदार्थ रखा मिला जो कि गाँजा होना पाया गया बाद संदेही रिंकू प्रजापति की तलाशी उसके दाहिने हाथ मे रखी प्लास्टिक की मेहरून व क्रीम रंग की थैली की तलाशी ली गई तो उसमे खाकी रंग के टेप से लिपटे हुए दो पैकेट मिले जिन्हे खोलकर देखने तीव्र गंध युक्त पदार्थ रखा मिला । जो कि गांजा होना पाया गया एवं दोनो आरोपियों द्वारा वह स्वंय का होना बताया गया दोनो आरोपियों से कुल 8 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

*आरोपियों की जानकारी:-*

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय

01 अभिषेक अहिरवार पिता गोवर्धन अहिरवार उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंवर 24 विंध्या कालोनी गली नंवर 01 मंडीदीप रायसेन 5 वी मजदूरी

02 रिंकु प्रजापति पिता कैलाश प्रजापति उम्र 23 साल निवासी वार्ड नंवर 4 स्टेशन रोड मंडीदीप रायसेन 10 वी पान की दुकान

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी, सउनि जुबेर अहमद, प्रआर. संतोष परिहार, प्रआर सुनील चंदेल, प्रआर. योगेन्द्र पंथी, म.प्रआर. संतोष तनवे, आर. सतीष विश्वकर्मा,आर. नीलू दांगी, आर. विवेक नामदेव ।

Report By : Rajiv Kumar_Crime Trackers_24x7_news

Previous articleयातायात पुलिस, भोपाल ‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’’- आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबंधी जागरूकता के उद्देश्य से नगरीय यातायात पुलिस भोपाल द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं
Next articleAdministration gears up to celebrate Republic Day with patriotic fervour Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann to unfurl National Flag on Jan 26

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here