Home Madhya Pradesh Bhopal Police भोपाल थाना कोलार रोड पुलिस ने जप्त की 60 लीटर अवैध कच्ची...

भोपाल थाना कोलार रोड पुलिस ने जप्त की 60 लीटर अवैध कच्ची महुए की शराब , 01 आरोपी गिरफ्तार-

48
0

थाना कोलार // भोपाल

थाना कोलार रोड पुलिस ने जप्त की 60 लीटर अवैध कच्ची महुए की शराब , 01 आरोपी गिरफ्तार-

भोपाल मे शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया कराने हेतु श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त भोपाल ,श्री अवधेश गोस्वामी अति. पुलिस आयुक्त भोपाल , श्री अनुराग शर्मा अति. पुलिस आयुक्त भोपाल के निर्देशन मे तथा श्री सुंदर सिंह कनेश पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल , श्री मलकीत सिंह अति. पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल एवं श्रीमती अंजली रघुवंशी सहा. पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी संभाग के कुशल निर्देशन मे अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो , अवैध आग्नेय शस्त्रो एवं अन्य अवैध गतिविधियो को रोकने हेतु लगातार थाना कोलार रोड पुलिस द्वारा अपना सूचना तंत्र मजबूत कर कार्यावाही की जा रही है ।
इसी तारतम्य मे दिनांक 22/10/2023 को थाना कोलार रोड मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सौम्या ग्रीन कालोनी कोलार रोड में बजरंग मंदिर के पास तिराह पर एक व्यक्ति शराब बेचने की फिराक मे खडा हुआ है , सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस बल रवाना किया गया जो पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया तो एक व्यक्ति 04 प्लास्टिक के पीपो के साथ रोड किनारे खडा हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे मौके पर घेराबंदी कर पकडा गया जिसने अपना नाम लक्की राजपूत पिता मृदुल राजपूत उम्र 21 साल निवासी न्यू अम्बेडकर नगर पहाडी बंजारी कोलार रोड भोपाल का होना बताया । जिसके पास चार शराब से भरी हुई 15-15 लीटर के पीपे मिले जिन्हे चेक करने पर हाथ भट्टी की महुए की देशी शराब होना पाई गई । उक्त शराब रखने का आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगने पर नही होना बताया जो आरोपी के कब्जे से चार पीपे में करीबन 60 लीटर हाथ भट्टी की महुए की शराब कीमती करीबन 3000/- रूपये जप्त कर आरोपी लक्की राजपूत को गिरफ्तार कर अप.क्रमांक 882/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी का आपराधिक रिकार्ड है जिसके विरूद्ध थाना कमला नगर एवं कोलार रोड मे अपराध दर्ज है ।
जप्त मशरूका- चार पीपो में करीबन 60 लीटर हाथ भट्टी की महुए की शराब कीमती करीबन 3000/-
गिरफ्तार आरोपी- लक्की राजपूत पिता मृदुल राजपूत उम्र 21 साल निवासी न्यू अम्बेडकर नगर पहाडी बंजारी कोलार रोड भोपाल

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, उनि प्रमोद गौतम, प्रआर कैलाश जाट , प्रआर कुंवरबहादुर , आर सोनू शर्मा की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।

Previous articleआप सब को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।
Next articleलाॅस्ट सेलफोन यूनिट (सायबर क्राइम भोपाल) के द्वारा आवेदकों के गुम हुए 502 मोबाईल लगभग कीमत 76.50 लाख रूपये को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here