Home Madhya Pradesh Bhopal विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ओल्ड सिटी के संवेदनशील इलाक़ों में किया पैदल...

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ओल्ड सिटी के संवेदनशील इलाक़ों में किया पैदल मार्च-

40
0

पैदल फ्लैग मार्च, भोपाल पुलिस

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ओल्ड सिटी के संवेदनशील इलाक़ों में किया पैदल मार्च-

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने एवं आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त श्री रियाज़ इकबाल जोन-03 के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्रीमती शालिनी दीक्षित के नेतृत्व में थाना हनुमान गंज, टीला एवं गौतम नगर के थाना प्रभारी तथा स्टॉफ समेत लगभग 50 पुलिसकर्मी द्वारा 6 किलोमीटर दायरे में पैदल मार्च किया गया l

पैदल मार्च का नेतृत्व एडिशनल DCP श्रीमती शालिनी दीक्षित एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री राकेश बघेल द्वारा किया गया, पैदल मार्च DIG बंगला चौराहा से प्रारम्भ किया जाकर, गौतम नगर थाने के सामने से होते हुए PGBT रोड, गौतम नगर कॉलोनी, नारियल खेड़ा चौराहा, पीतल चौराहा से भगत सिंह चौराहा, गणेश नगर रोड, प्रेम नगर कॉलोनी से नगर निगम कॉलोनी, टावर वाली गली, श्री नगर कॉलोनी, रेशम केंद्र रोड होते हुए आरिफ नगर, JP नगर, गणेश मंदिर, छोला रोड, विशाल शादी हाल से मरघट रोड, करीम बक्स कॉलोनी, JP नगर, चौकसे नगर होते हुए वापस DIG बंगला पर समाप्त हुआ I

पैदल मार्च थाना हनुमान गंज, टीला एवं गौतम नगर के थाना प्रभारी तथा स्टॉफ समेत लगभग 50 पुलिसकर्मी द्वारा 6 किलोमीटर दायरे में किया गया, जिसमें 7 फोर व्हीलर एवं 50 टू व्हीलर वाहन भी शामिल रहे l

Previous articleहॉट स्पॉट पर (सुरक्षित बचपन- सुरक्षित भारत) सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन-
Next articleAlumni pay tributes to Dr. Manohar Singh Gill on his demise – An illustrious Alumnus of SCD Govt College, Ludhiana.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here