Home Chandigarh अकाली दल और कांग्रेस के नेता पंजाब आप अध्यक्ष प्रिंसिपल बुधराम जी...

अकाली दल और कांग्रेस के नेता पंजाब आप अध्यक्ष प्रिंसिपल बुधराम जी की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में हुए शामिल।

60
0

पंजाब कॉरपोरेशन और पंचायती चुनाव से पहले अकाली दल और कांग्रेस को लगा बड़ा झटका।

अकाली दल और कांग्रेस के नेता पंजाब आप अध्यक्ष प्रिंसिपल बुधराम जी की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में हुए शामिल।

पार्टी में आदर सम्मान देने का नए नेताओं को किया वायदा, पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए नेता।

चंडीगढ़ 17 अगस्त 2023, आज यहां पार्टी के मुख्य दफ्तर सेक्टर 39 स्थित अकाली दल और कांग्रेस को उसे वक्त बड़ा झटका लगा जब उनके तीन नेता अपने वरकरो के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, उनकी जॉइनिंग पंजाबी आम आदमी पार्टी के प्रिंसिपल श्री बुधराम जी की अगवाई में करवाई गई, कांग्रेस से टी एस काका, सरबजीत सरबा , (विधान सभा क्षेत्र इंचार्ज) ओर अकाली दल से कुलवंत सिंह पप्पी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी के अन्य नेता और लुधियाना दक्षिण से आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंदर पाल कौर छीना जी भी मौजूद रहे। श्री बुधराम जी ने पार्टी में नए नेताओं का स्वागत किया।

इस जॉइनिंग से आम आदमी पार्टी को और मजबूती मिली साथ में पंजाबी आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रिंसिपल श्री बुधराम जी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान की नीतियों से लगातार विरोधी दल के नेता प्रभावित हो रहे हैं लेकिन हम साफ शवी वाले नेताओं को ही पार्टी में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में नगर परिषद और नगर पालिका के साथ पंचायती राज चुनाव भी होने हैं जिससे ठीक पहले इस तरह विरोधी पार्टियों को बड़ा झटका लगा है इस अवसर पर बातचीत करते हुए लुधियाना दक्षिण से विधायक रजिंदर पाल और छीना ने कहा के विरोधी पार्टियों जो आने वाले चुनाव को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही थी इन जॉइनिंग ने उनके दावों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि अब ना सिर्फ लोग रिवायती पार्टियों से किनारा कर रहे हैं बल्कि उनके पूर्व नेता भी छुटकारा पाने के लिए आम आदमी पार्टी का सहारा ले रहे हैं और उसमें शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने नए शामिल हुए नेताओं का पार्टी में हार्दिक स्वागत किया और कहा कि पार्टी की बेहतरी के लिए वह दिन रात काम करती रहेगी और पार्टी को और मजबूत करने के लिए पार्टी के विस्तार और प्रचार में योगदान देती रहेंगी।

Previous articlePUNJAB REVENUE MINISTER INAUGURATES PHOTO EXHIBITION BY LUDHIANA PHOTO JOURNALIST ASSOCIATION
Next articleਜਾਗਦੇ ਰਹੋ ਸਭਿਆਚਾਰਕ ਮੰਚ” ਅਤੇ ਦਿ ਵਰਕਿੰਗ ਰਿਪੋਰਟਰਜ਼ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਰਜਿ.ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ ਸਲਾਨਾ ਸੂਫੀਆਨਾ ਮੇਲਾ` ਆਯੋਜਿਤ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here