Home Hindi 15 अगस्त आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को...

15 अगस्त आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का दिन:हरकेश मित्तल

27
0

15 अगस्त आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का दिन:हरकेश मित्तल

लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की ओर से प्रधान हरकेश मित्तल की अध्यक्षता में 77वा स्वतंत्रता दिवस लक्ष्मी लेडीज क्लब में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हुए हरकेश मित्तल ने कहा यह दिन केवल उत्सव मनाने का ही नहीं बल्कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का भी दिन है। जिन्होंने मिलकर आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया और आखिरकार 200 साल के अत्याचार के बाद, 1947 में वह दिन आया, जब हमने ब्रिटिश शासकों से आजादी हासिल की।स्वतंत्रता दिवस के साथ ही एसोसिएशन की महिला विंग की अध्यक्ष नीरू मित्तल द्वारा तीज का त्यौहार भी मनाया गया।रंग बिरंगे परिधानों से सजी महिलाओं ने गिद्दा डाल व देश भक्ति से सरोबर गीतों पर नृत्य किया।इस मौके पर एसोसिएशन पर अमित गोयल,राजीव मित्तल,मुकेश भाटिया, राजीव सिंगला,मनोज तायल,विकास मल्होत्रा
समीर डालमिया,विशु मित्तल,मनोज लेखी,नवीन आनंद,अनिल चांदना
अशोक थापर,नीरू मित्तल,सुरिंदर अग्रवाल,वरिंदर गोयल, नरेश गोयल
संजय गर्ग,पवन गर्ग, संजीव मित्तल,राहुल थापर,अनिल थापर आदि मौजूद रहे।

Previous articleMERI MATTI MERA DESH CAMPAIGN AT AIR FORCE STATION, HALWARA
Next articleकल्चर सेल के जिला अध्यक्ष अनिल मित्तल ने की अपनी टीम की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here