Home Hindi बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेया सिंगला को ‘ओपी जिंदल अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा:...

बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेया सिंगला को ‘ओपी जिंदल अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा: सुरिंदर सिंगल हरकेश मित्तल

74
0

मलेरकोटला एवं संगरूर के प्रशासनिक अधिकारियों से मिला संस्था का शिष्टमंडल

लुधियाना: ( राजीव कुमार ) क्राइम ट्रैकर्स अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश द्वारा 6वीं वर्ल्ड डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्डमैडल प्राप्त करने वाली श्रेया सिंगला को अगस्त माह में ‘ओपी जिंदल अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि श्रेया सिंगला ने इस चैंपियनशिप में एक सिल्वर, दो ब्रोंज मैडल जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया है। उन्होंने चैंपियनशिप की सीनियर टीम इवेंट में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। बठिंडा के बैंक अधिकारी दविंद्र सिंगला एवं अध्यापिका नीलम रानी की बेटी श्रेया सिंगला को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी गत वर्ष सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतिभाशाली बेटियां महिला समाज एवं राष्ट्र का गौरव बढ़ाती हैं।
संस्था के महामंत्री हरकेश मित्तल ने बताया कि राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, चेयरमैन घनश्याम कांसल, जिला संगरूर के प्रभारी प्रेम गुप्ता, जिला अध्यक्ष बंद्री जिंदल, जिला पटियाला के प्रभारी धीरज गर्ग, प्रवक्ता सुमेर गर्ग, शाम लाल जिंदल, प्रीतम बांसल, चंदन सिंगला, दीपांशु गोयल पटियाला, राजीव गोयल नाभा, डेविड सिंगला पातड़ां सहित संस्था के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल मलेरकोटला एवं संगरूर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से मिला। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा समय समय पर चलाए जा रहे पौधारोपण, सफाई अभियान, रक्तदान शिविर, बाढ़ राहत कार्य आदि सभी कार्यों में उनकी संस्था अग्रणी रहकर सहयोग करेगी।
उन्होंने बताया कि मलेरकोटला के जिला उपायुक्त संयम अग्रवाल आईएएस, संगरूर के उपायुक्त जितेंद्र जोरवार आईएएस, नितेश जैन आईएएस (प्रशिक्षण प्राप्त), पारस गर्ग आईआरएस, दिव्य गोयल आईएएस (प्रशिक्षण प्राप्त), रोबिन बांसल आईपीएस को मिला एवं उन्हें संस्था द्वारा गुलदस्ते एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने पर लुधियाना की निताशा गोयल को भी संस्था द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

Previous articleRoad Safety Force will soon be at the service of the people to prevent accidents on the road
Next articleमुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा ‘ट्रैफ़िक हॉक्स’ एप लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here