Home Madhya Pradesh Bhopal हॉट स्पॉट पर (सुरक्षित बचपन- सुरक्षित भारत) सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन-

हॉट स्पॉट पर (सुरक्षित बचपन- सुरक्षित भारत) सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन-

38
0

 भोपाल पुलिस, कमिश्नरेट

हॉट स्पॉट पर (सुरक्षित बचपन- सुरक्षित भारत) सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन-
अन्ना नगर बस्ती की महिलाओं, बालक, बालिकाओं को बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा तथा बाल विवाह इत्यादि विषयों पर किया जागरूक-
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विगत वर्ष से निरंतर बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा तथा बाल विवाह इत्यादि विषयों पर विभिन्न क्षेत्रों, बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 15/10/23 को भोपाल पुलिस द्वारा कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन एवं बचपन संस्था के सहयोग से अन्ना नगर बस्ती में बाल।विवाह व लैंगिंग अपराधों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें पुलिस विभाग से निरी. शाहिदा सुल्तान( महिला सुरक्षा शाखा) मय स्टाफ, किरण पेन्ड्रॉ ( SJPU) मई स्टाफ, उनि. मोनिका गरवाल ( आई. टी. सेल) ,सुवेदार ऋतुराज वारिया, ऊर्जा डेस्क गोविंद पूरा से सोनिया पटेल एवं रश्मि पटेल, CWPO वासुदेव सविता गोविंदपुरा थाना, कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन से हर्षिता ठाकुर व सलमान मंसूरी, स्वपनिल दुबे, निहारिका पंसोरिया बचपन संस्था से शामिल हुए लोगों को बाल विवाह कानून, पोक्सो कानून , किशोर न्याय अधिनियम एवं ऊर्जा डेस्क ओैर हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।साथ ही वाल विवाह रोकने एवं बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए शपथ समुदाय को दिलाई गई। जागरूकता कार्यक्रम में 70 से 80 बच्चे और व्यस्क शामिल हुए।

Previous articleभोपाल पुलिस थाना गौतम नगर पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ की कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही-
Next articleविधानसभा चुनाव के मद्देनजर ओल्ड सिटी के संवेदनशील इलाक़ों में किया पैदल मार्च-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here