Home Haryana हरियाणा सरकार ने इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन, पानीपत रिफाइनरी के विस्तार के लिए...

हरियाणा सरकार ने इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन, पानीपत रिफाइनरी के विस्तार के लिए साथ लगते तीन गांवों आसन कलां, खंडरा तथा बाल जाटान गांवों की 349 एकड़ पंचायती जमीन की अधिग्रहण करने की मंजूरी प्रदान कर दी है

54
0

हरियाणा सरकार ने इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन, पानीपत रिफाइनरी के विस्तार के लिए साथ लगते तीन गांवों आसन कलां, खंडरा तथा बाल जाटान गांवों की 349 एकड़ पंचायती जमीन की अधिग्रहण करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज उनके निवास संत कबीर कुटीर पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली भी उपस्थित थे।

आईओसीएल, पानीपत रिफाइनरी द्वारा आसन कलां गांव की 140 एकड़, खंडरा की 57 एकड़ तथा बाल जाटान गांव की 152 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगा। जमीन भाव के अलावा, रिफाइनरी अलग से 10 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से गांव के विकास कार्यों के लिए राशि का भुगतान करेगा।

Previous articleभोपाल व इंदौर के बैंक ऑफ बडौदा खाता धारको के एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह के सरगना रोमानियन नागरिक सहित 02 आरोपीगणों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने दिल्ली से किया गिरफ्तार ।
Next articleमहिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की उपस्थिति में हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here