Home Dharmik श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी 2024) पूजित अक्षत...

श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी 2024) पूजित अक्षत कलश यात्रा का शहीद सुखदेव जिला के माधव नगर में भव्य स्वागत

66
0

श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा (22 जनवरी 2024) पूजित अक्षत कलश यात्रा का शहीद सुखदेव जिला के माधव नगर में भव्य स्वागत

 

शहीद सुखदेव जिला के माधव नगर में श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश यात्रा का भव्य आजोजन किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए । यात्रा का आरंभ तिलक नगर से पूर्व पार्षद दविंदर जग्गी के निवास स्थान से शुरू होकर,तिलक नगर,महमूदपुरा,इस्लामिया स्कूल रोड, गौ शाला रोड होते हुए,प्राचीन शिव मंदिर, गौ घाट में समापन हुआ । लुधियाना विभाग धर्म जागरण संजोजक व माधव नगर पालक कमल देव ने बताया की यात्रा का उद्देश्य अयोध्या में 22जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के प्रति आम लोगो को सीधे तौर पर जोड़ना है और इसके लिए पुरे देश व विदेशो में हर मंदिर में अक्षत कलश स्थापित करना और हर घर तक अक्षत पहुंचाना है। इसी कड़ी के तहत आज माधव नगर में आते 22 मंदिरों में अक्षत कलश स्थापित करने के शुरुआत अभियान के तहत आज श्री बुआदाती मंदिर,श्री प्रेम कुटीर,श्री विष्णु मंदिर,श्री बांके बिहारी मंदिर व प्राचीन शिव मंदिर गौ घाट में अक्षत कलश स्थापित किए गए है और जल्द ही सभी मंदिरों में इन्हे स्थापित किया जाएगा । शोभा यात्रा में राम भक्तो का उत्साह ठाठे मारता दिखाई दिया । जय श्री राम के गगन भेदी नारो से पूरे का पूरा क्षेत्र गूंज उठा । सभी मंदिर कैमेटियो की तरफ से यात्रा का भव्य स्वागत व जगह जगह पुष्प वर्षा कर आम लोगो ने राम भक्तो का खुले मन से स्वागत किया । प्राचीन गौ शाला में पहुंचने पर श्री गौ रक्षणी सभा के महासचिव शाम लाल सपरा व गौ भक्तो व प्राचीन शिव मंदिर गौ घाट कमेटी प्रधान सुनील मेहरा,पंडित ललित मोहन शास्त्री,पंडित गिरीराज,पंडित रवि कृष्ण शास्त्री ने जोरदार स्वागत किया ।इस मौके पर शहीद सुखदेव जिला सेवा प्रमुख दीपक कश्यप,श्री राम मंदिर अभियान सजोजक व सह संयोजक नवीन भारद्वाज,दिनेश कुमार,नगर कार्यवाह ललित मोहन,गोपाल भंडारी,मोहन बब्बर,राजेश सोनी,संजय जोशी, कर्ण जग्गी,मुनीश बांसल,गोपाल भंडारी,दिवाकर,संजय जोशी, सचिन सैनी,आडवाणी, राजीव कुमार, नरिंदर कालड़ा,हरीश शर्मा,विकास गुरु,आतिश कुमार,सारू गुप्ता,पुरषोत्तम,अवतार सिंह,लुकेश कुमार व अन्य राम भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए ।

Previous articleਵਿਧਾਇਕ ਛੀਨਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ‘ਚ ਹਲਕੇ ‘ਚ 66 ਕੇ.ਵੀ. ਲਾਈਨ ਦੀ ਗਰਾਊਂਡ ਕਲੀਅਰੈਂਸ ਵਧਾਈ ਗਈ – ਵਸਨੀਕਾਂ ਦੀ ਚਿਰੌਕਣੀ ਮੰਗ ਨੂੰ ਪਿਆ ਬੂਰ – ਲੋਹਾਰਾ, ਸ਼ਿਮਲਾਪੁਰੀ, ਡਾਬਾ, ਈਸ਼ਰ ਨਗਰ, ਚੇਤ ਸਿੰਘ ਨਗਰ, ਗਿੱਲ ਰੋਡ ਅਤੇ ਜਨਤਾ ਨਗਰ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਵੱਡੀ ਰਾਹਤ – ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ‘ਤੇ ਕਰੀਬ 5 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਆਈ ਲਾਗਤ-66 KV in the constituency under the leadership of MLA Chhina. The ground clearance of the line was increased – Bure due to the chronic demand of the residents – Big relief to the people of Lohara, Shimlapuri, Daba, Ishar Nagar, Chet Singh Nagar, Gill Road and Janta Nagar. – The cost incurred on the project is about 5 crore rupees
Next articleसोशल मीडिया पर एक दिव्यांग फैन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोड़ा के साथ तस्वीर क्लिक करते समय किया ऐसा काम की उसकी वीडियो और फ़ोटो वायरल वायरल होने लगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here