माज़ा की सील बंद बोतल में निकली छिपकली ।
सावधान कही आप ये गलती तो नही कर रहे ।
BoyCott Maaza / Coke Cold Drink
क्राइम ट्रैकर्स 24×7 वेब न्यूज़/संस्था के सम्पादक राजीव कुमार ने बताता की ……..एक माज़ा की 24/11/2023 को बोतल खरीदी थी बोतल खोलने से पहले ही देखा उसमें छिपकली है । तुरन्त उसकी कंप्लेंट कोका कोला कंपनी टोल फ्री नंबर – 18002082653, पर की ओर जिसकी कंप्लेंट नंबर – 12279906 है । 5-6 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई हल नही हुआ । कंपनी के वर्कर बोल रहे है इसमें कोई बड़ी बात नही ये गलती हो गयी , लुधियाना,पंजाब में इसकी कोई सुनवाई नही हो रही, अगर कोई इसको पी लेता तो उसकी मौत भी हो सकती थी ओर उसकी मौत का जिम्मेदार कौन होता, पर कोका कोला कंपनी के लिये यह सब नॉर्मल ओर मजाक लग रहा है मेरा एक तीखा सवाल आखिर कंपनी वाले लोगों की जान से खेलना कब बंद करगें ❓आये दिन माज़ा में,तो कभी coke में छिपकली , ओर कीड़े मिलने की खबरें हम tv पर सुनते ओर देखते है ।
क्यों कोई कंपनी में वर्कर , मैनेजर , क्वालिटी वाले ओर अंत में पैकिंग वाले अपना काम ईमानदारी से नही करते । 15,000 से 5,00000 तक सेलेरी किस चीज की लेते है वहाँ पर फ़ोन बाते करने की।
मैं इसमे सब को दोषी मानता हूं.बनाने से लेकर पैकिंग तक इन सब पर fir दर्ज होनी चाहिए और कंपनी को इन सब लोगों पर भारी जुर्माना लगाना चाहिए त की आगे जुर्माना के डर से अपना काम ईमानदारी से करने लगे । बोतल पर mfg, प्रिंट लाइन की डिटेल नीचे दे दी है
अगर कंपनी द्वारा कोई कार्यवाही नही हुई तो क्राइम ट्रैकर्स की टीम बहुत जल्द बॉयकॉट / Boycott / माज़ा हरताक्षर अभियान शुरू करेंगे ।
Rajiv kumar- No 9815624197