Home Madhya Pradesh Bhopal लाॅस्ट सेलफोन यूनिट (सायबर क्राइम भोपाल) के द्वारा आवेदकों के गुम हुए...

लाॅस्ट सेलफोन यूनिट (सायबर क्राइम भोपाल) के द्वारा आवेदकों के गुम हुए 502 मोबाईल लगभग कीमत 76.50 लाख रूपये को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है –

59
0

साइबर क्राइम ब्रांच, भोपाल

लाॅस्ट सेलफोन यूनिट (सायबर क्राइम भोपाल) के द्वारा आवेदकों के गुम हुए 502 मोबाईल लगभग कीमत 76.50 लाख रूपये को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है –
शहर में मोबाइल फोन गुम होने की घटनायें काफी ज्यादा होने को मद्देनजर रखते हुए जनसाधारण की सुविधा हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अनुराग शर्मा के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चैहान मार्गदर्शन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुजीत तिवारी के नेतृत्व में लाॅस्ट सेलफोन यूनिट द्वारा मेहनत व लगन से लगातार किये गए कार्य के फलस्वरूप सायबर क्राइम भोपाल की लाॅस्ट सेल फोन यूनिट द्वारा 502 गुम हुए मोबाइल तलाश कर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिनकी अनुमानित कीमत 76 लाख रूपये है।
लाॅस्ट सेल फोन यूनिट द्वारा मध्यप्रदेश के जिलो जैसे रायसेन, विदिशा, राजगढ,़ सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर, इन्दौर, भोपाल के अतिरिक्त देश के अलग-अलग राज्यों से जैसे छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार आदि से तकनीकी एनालिसिस एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से आवेदकों के गुम मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
शहर में मोबाइल फोन गुम होने की घटनायें काफी ज्यादा होने के मद्देनजर रखते हु

ए जनसाधारण की सुविधा हेतु सायबर क्राइम भोपाल में लाॅस्ट सेल फोन यूनिट संचालित की जा रही है जिसके द्वारा नागरिकों के गुम हुये मोबाइल खोजकर लौटाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त बरामद किये गये 502 गुम मोबाईल आवेदकों को लौटाये जाने का कार्य जारी है।

पुलिस टीम- निरीक्षक तरूण कुरील, प्रआर. जावेद खान, राधेश्याम पाल, नईम खान, आर. अंकित सिंह रामकृष्ण पटेल, षुभम राठौर, आशीष मिश्रा, धीरेन्द्र यादव एवं सायबर टीम उनि. जितेन्द्र जादौन, उनि. अंकित नायक, उनि. शिवराज सिंह, उनि. देवेन्द्र साहू , उनि. सुबोध गौतम, उनि. भरतलाल प्रजापति, आर. चा. सुमित समद।

Previous articleभोपाल थाना कोलार रोड पुलिस ने जप्त की 60 लीटर अवैध कच्ची महुए की शराब , 01 आरोपी गिरफ्तार-
Next articleThought of the day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here