“मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम-
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विशेष जागरूकता अभियान *“ मैं हूँ अभिमन्यु”* चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि अभिमन्यु अभियान का मुख्य उद्देश्य पुरुषो को महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाना, महिला अपराध के प्रति जागरूक करना तथा पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता को ठीक करना है। इसी अनुक्रम में शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अभिमन्यु अभियान के तहत बालक/बालिकाओ को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दोपहर केंदीय विद्यालय क्रमांक 1 अरेरा हिल्स में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं को चुप ना रहे, आवाज उठाये स्लोगन दिया गया तथा शपथ दिलाई की हम समाज मे फैली कुरूतियो व बुराइयो को खत्म करेंगे और एक नए समाज में नए विचारों के साथ समस्त राष्ट्र का विकास करेंगे। स्कूल के सभी छात्राओं एवं स्टाफ की मौजूदगी में समाज के लड़कों का पुरुषों के महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती शालिनी दीक्षित तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री अक्षय चौधरी द्वारा बाल संरक्षण तथा बाल अपराध रोकने तथा साइबर सुरक्षा के उपाय बताये गये, कि सोशल मीडिया का उतना ही उपयोग करें जितना आपके केरियर के लिए आवश्यक हो। सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती न करें एवं अपना मोबाइल नंबर हमेशा हाईड रखे तथा password, Opt इत्यादि किसी से शेयर न करें। अधिकारियों द्वारा बच्चों के साथ सवाल-जबाव किए गए तथा उनकी जिज्ञासाओं का जबाव दिया गया तथा 100, 1098, 1090 इत्यादि हेल्पलाइन नंबर्स साझा किए गए।