मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों को 15 अगस्त के अवसर पर एक मनोहर तोहफा दिया
है। इस तोहफे के तहत आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की आय -सीमा 1 लाख 80 हजार रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए सालाना करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में प्रदेश की हर पंचायत का हिसाब-किताब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को रखना होगा। इससे पहले पंचायत स्तर का लेखा जोखा ग्राम सचिव देखता था। मुख्यमंत्री ने ये दो मुख्य घोषणाएं यमुनानगर के गांव बकाना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान की हैं।