Home Madhya Pradesh Bhopal मिसरोद पुलिस को मिली सफलता।* *48 घण्टे के अंदर चोरी की...

मिसरोद पुलिस को मिली सफलता।* *48 घण्टे के अंदर चोरी की वारदात का किया खुलासा

29
0

प्रेस-नोट, थाना मिसरोद🚔

*मिसरोद पुलिस को मिली सफलता।*

*48 घण्टे के अंदर चोरी की वारदात का किया खुलासा।*

*चोरी की वारदात करने वाले पति पत्नी पुलिस गिरफ्त मे ।*

*महिला जिस घर में खाना बनाने का करती थी काम, वहीं दिया चोरी को अंजाम।*

*घर में काम करने के दौरान करती थी रेकी ।*

*चोरी किये करीब सवा 3 लाख रुपये किये बरामद।*

भोपाल शहर मे चोरी नकबजनी व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोर नकबजन की धरपकड़ हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्रीमति श्रध्दा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री राजेश सिंह भदोरिया एवं सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री अमित कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में मिसरोद पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा किया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* धाना मिसरोद में दिनाँक 01.07.23 को फरियादी विजय वासवानी पिता कृष्ण कुमार निवासी ए-2/901 शालीमार फोर्टलिजा होशंगाबाद रोड मिसरोद ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि वह दिये पते पर अपने दो छोटे भाईयों के साथ निवास करता है तथा मार्केटिंग का काम करता है अपने भाई के कॉलेज की फीस जमा करने के लिये बैंक से लगभग 7.5 लाख रूपये घर के लॉकर में रखे थे, दिनांक 55/6/23 को रात्रि करीब 02.00 बजे भाई से लॉकर में फीस के पैस रखने की बात बताई और भाई द्वारा चेकर करने पर लॉक टूटा हुआ पाया गया तथा उसमे से पैसे गायब थे जिनके द्वारा घर में काम करने वाली बाई पर संदेह होना बताया। फरियादी की सूचना पर अपराध क्रमांक 258/23 धारा 381 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

*अनुसंधान:-* विवेचना के दौरान चोरी का अपराध पंजीबध्द करने के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन मे तुरंत टीम गठित कर कॉलोनी के अंदर बिल्डिंग में लगे कैमरो को चेक करने तथा तकनीकी संसाधनो का सूक्ष्मता से अवलोकन उपरान्त फरियादी के फ्लैट के बाहर लगे कैमरे के अवलोकन अनुसार उनके घर में काम करने वाली बाई से सघनता व सूक्ष्मता से पूछताछ की गई जिसने अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा चोरी किये गये रूपये लाकर अपने पति को देना जिसमे से पति द्वारा कुछ रूपये घर बनाने मे खर्च करना तथा कुछ रूपयों को उसके पति द्वारा शराब पीने में खर्च करना और बाकी बचा हुआ 3 लाख 30 हजार रूपये घर मे छुपा कर रखना बताया जिसे आरोपिया की निशादेही मे बरामद कर आरोपियो को जिला न्यायालय पेश किया गया ।

*बरामद मशरूका का विवरण* तीन लाख 30 हजार रूपये नगद ।

*गिरफ़्तार आरोपी-*

1. लता मीना निवासी गणेश नगर मिसरोद भोपाल म.प्र.।
2. महराज मीना निवासी गणेश नगर मिसरोद भोपाल म.प्र.।

*वारदात का तरीका -* आरोपिया द्वारा फरियादी के घर पर झाडू पोछा बर्तन का काम पिछले करीब 2 वर्ष से करना तथा फरियादी द्वारा पैसे घर मे रखने की बात जानकर घर में किसी के नही होने से मौका देखकर आलमारी का लॉकर तोड़कर रूपये चोरी किया।

अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास बिहारी शर्मा, उनि अर्चना तिवारी उनि लवेश कुमार, सउनि खेत सिंह प्र आर दीपक मालवीय, आर. सुभाष पटेल, पवन त्रिपाठी, सहित थाना का अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh

Previous articleमहिलाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु रातीबड़ थाने में संचालित महिला उर्जा हेल्प डेस्क के नव निर्मित कक्ष का हुआ शुभारंभ-
Next articleਮਾਲੇਰਕੋਟਲਾ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਸਮਾਜ ਵਿਰੋਧੀ ਅਨਸਰਾਂ ‘ਤੇ ਨਕੇਲ ਕੱਸਣ ਅਤੇ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ਨੂੰ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਭਰ ਵਿੱਚ ਦੋਪਹੀਆ ਵਾਹਨਾਂ ਦੀ ਚੈਕਿੰਗ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here