Home Madhya Pradesh Bhopal महिला सुरक्षा तथा बाल सुरक्षा में किया जा रहा सामुदायिक पुलिसिंग का...

महिला सुरक्षा तथा बाल सुरक्षा में किया जा रहा सामुदायिक पुलिसिंग का उपयोग-

36
0

भोपाल पुलिस🚔

महिला सुरक्षा तथा बाल सुरक्षा में किया जा रहा सामुदायिक पुलिसिंग का उपयोग-

महिला सुरक्षा तथा बाल सुरक्षा क्षेत्र में पुलिस के साथ सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत कार्य करने वाले शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों की आज दोपहर विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) में बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूर्व DCP डॉ. विनीत कपूर, DCP HQ श्री सुधीर अग्रवाल, ADDL DCP श्रीमती शालिनी दीक्षित, AIG श्रीमती ऋचा चौबे एवं सामुदायिक पुलिसिंग में सक्रिय भूमिका निभाकर महिला सुरक्षा तथा बाल सुरक्षा में विशेष योगदान देने वाले सामाजिक संगठन उदय, आरंभ, संगिनी, उड़ान, मुस्कान के पदाधिकारी मौजूद रहे।

उक्त बैठक में भोपाल पुलिस द्वारा सामाजिक संगठनों के सहयोग से महिला सुरक्षा तथा बाल सुरक्षा हेतु सामुदायिक पुलिसिंग क्षेत्र में किए गए कार्यो तथा प्रयासों की समीक्षा की गई। सामुदायिक पुलिसिंग, महिला सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा पर जोर दिया। पूर्व DCP डॉ. श्री विनीत कपूर ने बताया कि किस तरह से सामुदायिक पुलिसिंग का उपयोग महिला एवं बाल सुरक्षा में किया जा सकता है। भोपाल पुलिस द्वारा किए गए नवाचारों को वरिष्ठ अधिकारों तथा शासन द्वारा भी साराहा गया है, जिसे प्रदेश स्तर भी कार्य किया जाना चाहिए।

सामुदायिक संगठन उदय, आरंभ, संगिनी, उड़ान, मुस्कान इत्यादि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने डॉ. विनीत कपूर तथा श्रीमती ऋचा चौबे को विदाई दी तथा नवागत पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री सुधीर अग्रवाल से परिचय किया एवं सामुदायिक पुलिसिंग के किये गये कार्यो से अवगत कराया गया तथा विचार विमर्श कर आगे की रूपरेखा निर्धारित की गई।
Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh

Previous articleਤੀਸਰਾ ਸਲਾਨਾ ਕੀਰਤਨ ਸਮਾਗਮ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਦੇ ਸੰਬੰਧ ‘ਚ ਕੀਤੀ ਗਈ ਮੀਟਿੰਗ |
Next articleहारट्रोन की नई वेबसाइट लॉन्च, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई साझेदारियां व सहयोग बनाने पर दिया जाएगा जोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here