Home Madhya Pradesh Bhopal महिलाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु रातीबड़ थाने में संचालित महिला उर्जा...

महिलाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु रातीबड़ थाने में संचालित महिला उर्जा हेल्प डेस्क के नव निर्मित कक्ष का हुआ शुभारंभ-

38
0

भोपाल पुलिस, कमिश्नरेट🚔

महिलाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु रातीबड़ थाने में संचालित महिला उर्जा हेल्प डेस्क के नव निर्मित कक्ष का हुआ शुभारंभ-

महिलाओं की सुरक्षा हेतु रातीबड़ थाने में संचालित महिला उर्जा हेल्प डेस्क के नव निर्मित कक्ष व विवेचक कक्ष का आज दिनांक 04-07-2023 को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर एवं पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री साई कृष्णा द्वारा शुभारंभ किया गया।

उल्लेखनीय है कि रातीबड़ थाने मे महिला उर्जा डेस्क पूर्व से ही थाना भवन में संचालित किया जा रहा था किन्तु महिलाओं की सहुलियत व सुविधाओं को दृस्टिगत रखते हुए थाना परिसर मे ही अलग कक्ष का निर्माण कराकर आज शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर ADDL DCP श्रीमती ऋचा चौबे, ADDL DCP श्री शशांक, ACP श्री चंद्रशेखर पाण्डे, ACP श्रीमती स्वाती मुराब, निरीक्षक सुश्री शिल्पा कौरव व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh

Previous articleਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿਖੇ ਸ੍ਰੀਮਤੀ ਡਿੰਪਲ ਮਦਾਨ ਵੱਲੋਂ ਬਤੌਰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸਿੱਖਿਆ ਅਫ਼ਸਰ (ਸੈ.ਸਿੱ) ਕਾਰਜਭਾਰ ਸੰਭਾਲ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ
Next articleमिसरोद पुलिस को मिली सफलता।* *48 घण्टे के अंदर चोरी की वारदात का किया खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here