Home Hindi भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा

भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा

44
0

संपादकीय नोट ” संदेश “
भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा

भष्टाचार का मुददा हर कोई उठाता है। इसे खत्म करो, भष्टाचार मुक्त देश बनाओ, हर कोई भष्टाचार खत्म करने के लिए तातपर है । हर कोई मूल्य
समय नष्ट कर रहा है, पर भष्टाचार खत्म नहीं हो रहा। भष्टाचार खत्म करना हर एक
की चाहत है उन लोगों की भी जो खुद भष्ट है। एनके लिए रिश्वत लेना ठीक है पर जब
रिश्वत देनी पड़ती है तो तकलीफ होती है। भष्टाचार, रिश्वतखोरी बंद तो सभी चाहते हैं
पर कैसे ? इसको जड़ से केसे खत्म करें यह कोई नहीं जानता। भष्टाचार का क्या कारण है ,
इसे रैली या धरनों से नहीं खत्म कर सकते यह जान लेना भी जरूरी है। जैसे POLIO को
जड़ से खत्म किया था वैसा ही कुछ करना होगा। अपना काम करवाने के लिए खुद रिश्वत न
दो न देने दो। पहले भष्टाचार के बढ़ावे के कारण दूढो फिर उस पर हो सके तो काम करो।
इस तरह भष्टाचार खत्म होगा नाकि रैली एवं धरने करने से। रैली एवं धरने करने से
भष्टाचार नहीं आपका कीमती समय खत्म होगा ।रिश्वत ले ते अगर कोई पकड़ा जाता है तो
रिश्वत बंद नहीं होती बल्कि रिश्वत का दाम बढ़ जाता है। हमे इसके प्रति सब को मिल कर कुछ करना चाहिए ।
मैं एक लेखक / सम्पादक /पत्रकार हूँ और मेरा काम समाज में बढ़ती कुरीतियों
और समाज के भले के लिए काम करना है । लोगो को देश
के प्रति जागरूक करना है ।सर्व प्रथम राष्ट्र है।

राजीव कुमार
मुख्य सम्पादक

Previous articleਮੱਛੀ ਪਾਲਣ ਵਿਭਾਗ ਵਲੋਂ 10 ਜੁਲਾਈ ਨੂੰ ਮਨਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ ਕੌਮੀ ਮੱਛੀ ਪਾਲਕ ਦਿਵਸ
Next articleमछली  पालन विभाग द्वारा 10 जुलाई को राष्ट्रीय मछली किसान दिवस मनाया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here