साइबर क्राइम ब्रांच, भोपाल
भोपाल व इंदौर के बैंक ऑफ बडौदा खाता धारको के एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह के सरगना रोमानियन नागरिक सहित 02 आरोपीगणों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने दिल्ली से किया गिरफ्तार ।
गिरोह का मुखिया है रोमानिया देश का नागरिक ।
अभी तक कर चुका है बैंक आफ बडौदा के लगभग 200 खाता धारको से लाखों रुपयों की धोखाधडी।
आरोपी बैंक आफ बडौदा के एटीएम को टारगेट करते थे ।
आरोपी बैंक आफ बडौदा के एटीएम मशीन में स्कीमर डिवाइस फिट कर, करते थे एटीएम कार्ड का डाटा चौरी।
आरोपी हिडन केमरा लगाते थे एटीएम मशीन के पास जो करता था एटीएम पिन की जानकारी को रिकार्ड।
आरोपी स्कीमर डिवाइस डाटा से मिले एटीएम की जानकारी से क्लोन कार्ड करते थे तैयार।
आरोपी छिपे हुये केमरे से मिले पिन की मदद से क्लोन कार्ड को एटीएम मशीन में लगाकर निकालते थे रकम।
आरोपी अलग-अलग शहरों के एटीएम से निकालते थे पैसा ताकि कोई शक न करे।
