Home Madhya Pradesh Bhopal भोपाल पुलिस पुलिसकर्मियों को दिया गया थाना/चौकी में स्थापित CCTV...

भोपाल पुलिस पुलिसकर्मियों को दिया गया थाना/चौकी में स्थापित CCTV कैमरों के रखरखाव, संचालन एवं हेल्प डेस्क “टिकट पोर्टल” का प्रशिक्षण-

140
0

भोपाल पुलिस🚔

पुलिसकर्मियों को दिया गया थाना/चौकी में स्थापित CCTV कैमरों के रखरखाव, संचालन एवं हेल्प डेस्क “टिकट पोर्टल” का प्रशिक्षण-

आज दिनांक 09 जनवरी 24 को कमिश्नर कार्यालय सभागार में भोपाल के थानों व चौकियों में स्थापित CCTV कैमरो में एवं सिस्टम के रखरखाव, संचालन एवं सिस्टम आने वाली समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने हेतु *”टिकट पोर्टल”* का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

टेक्निकल टीम द्वारा कैमरे के बंद होने LED बंद होने, UPS मे ख़राबी, रिकॉर्डिंग मे आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही USER I’D एवं पासवर्ड दिया गया तथा फुटेज कैसे निकाले जाते है इस बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान ACP रेडियो श्री किशोर खड़कोतकर, प्रभारी नगर नियंत्रण श्री मनोज बैस, CCTV प्रभारी श्री आनंद वर्मा एवं सभी थानों के लगभग 70 पुलिसकर्मी मौजूद रहे

Previous articleLudhiana MP Ravneet Singh Bittu chairs District Development Coordination and Monitoring Committee (DISHA) review meeting at Bachat Bhawan Urges residents to avail maximum benefit of government schemes
Next articleThought of the Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here