Home Madhya Pradesh Bhopal भोपाल का महिला थाना बना भारत का पहला ISO 9001:2015 महिला थाना-

भोपाल का महिला थाना बना भारत का पहला ISO 9001:2015 महिला थाना-

63
0

भोपाल पुलिस, कमिश्नरेट

भोपाल का महिला थाना बना भारत का पहला ISO 9001:2015 महिला थाना-
महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम में तथा उनके प्रभावी ढंग से निराकरण में य़ह Victim Friendly थाना काफी मददगार साबित होगा : पुलिस आयुक्त-
“सामुदायिक पुलिसिंग” के तहत भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बनाये गये Victim Friendly महिला थाना को ISO की टीम द्वारा मूल्यांकन एवं गुणवत्ता के आधार पर ISO अवार्ड के लिए चयनित किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आज ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, य़ह प्रदेश ही नहीं ब्लकि पूरे भारत का पहला ISO 9001:2015 सर्टिफाइड थाना बन चुका है I

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अनुराग शर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, पीएसओ टू डीजीपी डॉ. विनीत कपूर, पुलिस उपायुक्त श्री आरएस प्रजापति, पुलिस उपायुक्त श्री रामजी श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त श्री पद्म विलोचन शुक्ल, पुलिस उपायुक्त श्री संजय अग्रवाल एवं ISO से श्रीमती नम्रता शर्मा एवं उनकी टीम तथा अन्य अधिकारी व महिला थाना/महिला सेल का स्टॉफ मौजूद रहा l

पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने संबोधन में कहा कि महिला अपराधों के प्रति भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत निरंतर प्रयास कर रही है, इसी कड़ी में आज य़ह एक नया प्रयोग हुआ है य़ह एक नीव का पत्थर है l खासतौर महिलाओं से संबंधित अपराधों के मामलों में और कार्यपद्धति के रूप मे पहले भी महिला थाना द्वारा नए आयाम स्थापित किए हैं, लेकिन खास तौर पर इस तरह की व्यवस्था के लगने से एवं संतुष्टता के होने से खासतौर पर हम देख पाते हैं कि जो मूलभूत आवश्यकताये है, उनका बारीकी से सर्वे किया गया है, बारीकी से मूल्यांकन किया गया है और हमारी व्यवस्था के अनुरूप उसे बनाया गया है l उसकी मूलभूत चीजें जो है थाने के जो अधिकारी तथा जवान हैं उनका आम व्यक्ति के साथ, पीड़ित व्यक्ति के साथ किस तरह का व्यवहार, सहानुभूतिपूर्वक कैसा व्यावहार किया जाए, इन मानकों के अनुरूप यहां के स्टॉफ को प्रशिक्षित एवं संवेदनशील बनाया गया है, साथ ही साथ जो आधारभूत संरचना है उसमे भी काफी लम्बे समय से काम हुआ है l

इस कार्य में पूर्व के अधिकारियों तथा वर्तमान में पदस्थ अधिकारियों द्वारा भी लगातार काम किया है, य़ह एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है l महिलाओ की समस्याओं हेतु सभी थानों में ऊर्जा हेल्प डेस्क सक्रिय हैं, हालांकि महिला थाना होने के नाते महिला संबंधी अपराधों की संख्या सबसे ज्यादा है, अपितु यह महिला संबंधी अपराधों के निराकरण में प्रमुख केंद्र के रूप में है, इसलिए इस थाने को इसके अनुरूप बनाया गया है l उम्मीद है कि महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम में उनके प्रभावी ढंग से निराकरण काफी मददगार साबित होगा I महिला थाना की पूरी टीम को बधाई देते हैं कि खास तौर पर इस थाने को ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट मिला है और अपेक्षा करते हैं कि लगातार इसके मापदंड के अनुरूप एवं शासन तथा आमजन की जो अपेक्षायें हैं उस पर खरा उतरेंगे तथा इसी तरह भोपाल के अन्य थानों को भी बनाएंगे l

Previous articleਬਲਾਕ ਸਿੱਧਵਾਂ ਬੇਟ-2 ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿਖੇ ‘ਮੇਰੀ ਮਿੱਟੀ ਮੇਰਾ ਦੇਸ਼’ ਅਧੀਨ ਅਮ੍ਰਿਤ ਵਾਟਿਕਾ ਲਈ ‘ਅਮ੍ਰਿਤ ਕਲਸ਼’ ਅਭਿਆਨ ਤਹਿਤ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਮਾਣਯੋਗ ਡੀ.ਈ.ਓ ਐਲੀਮੈਂਟਰੀ ਸ. ਬਲਦੇਵ ਸਿੰਘ ਜੋਧਾਂ ਅਤੇ  ਬੀ.ਪੀ.ਈ.ਓ ਸਿੱਧਵਾਂ ਬੇਟ-2 ਸ. ਹਰਦੇਵ ਸਿੰਘ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਹੋਇਆ।
Next articleThought of the day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here