भोपाल पुलिस, कमिश्नरेट
बाल विवाह रोकने तथा इस सामाजिक बुराई का बहिष्कार करने बच्चों को दिलाई शपथ-
महिला सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा व जागरूकता हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दिनाँक 11/10/23 से दिनाँक 16/10/23 तक बाल विवाह के विरुद्ध अभियान चलाया जाकर शहर की विभिन्न बस्तियों, क्षेत्रों में सेमिनार आयोजित कर महिलाओं, बालक, बालिकाओं को बाल विवाह का बहिष्कार करने तथा महिला सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया।
भोपाल पुलिस द्वारा ऐसे इलाके चिन्हित किए गए थे, जहाँ बाल विवाह होने की संभावना अत्याधिक रहती है एवं कम पढ़े लिखे होने के कारण, आर्थिक स्थिति के कारण बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ रहते हैं और लोगों में जागरूकता की कमी से बच्चों की नाबालिग अवस्था में विवाह कर देते हैं, जिसका खामियाजा बच्चों एवं उनके परिवार व समाज को झेलना पड़ता हैंI
सेंट जॉन स्कूल गोविंदपुरा में समापन समारोह में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री महावीर सिंह मुजाल्दे एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती नीतू ठाकुर ने बालक/बालिकाओं से बातचीत करते हुए कहा कि बाल विवाह के बहुत बड़ी सामाजिक बुराई हैं, हालाकि पहले की तुलना मे बाल विवाह में कमी आई है, किंतु अभी भी प्रदेश एवं देश में काफी संख्या में बाल विवाह किए जाते रहे हैं, इसकी रोकथाम हेतु आप और हम सबको मिलकर कदम उठाना पड़ेगा और लोगों में जागरूकता लानी पड़ेगी, ताकि नाबालिग के बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों से बचाया जा सके। आपके क्षेत्र में अगर कहीं नाबालिग लड़के या लड़की का विवाह होता हैं तो उन्हें समझाये, अगर फिर भी नहीं मानते हैं तो पुलिस को सूचित करें। साथ ही आपके माता पिता अगर 18 व 21 साल से पहले शादी करते हैं तो इसका विरोध करे तथा आगे की पढ़ाई कर परिपक्व होने तथा अच्छा केरियर बनाने हेतु बात करें, फिर भी नहीं सुनते हैं तो पुलिस हेल्पलाइन नंबरों पर सूचित करें।
बाल विवाह निषेध अभियान के समापन के अवसर पर सभी बालक बालिकाओं को बाल विवाह का विरोध करने एवं ऐसे मामलों की पुलिस को सूचना देने हेतु शपथ दिलाई गई एवं बच्चों से बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे मे चर्चा की गई l कार्यक्रम में 120 बच्चे और व्यस्क शामिल हुए।