• नकली जेवरात को शातिर तरीके से असली जेवरात बता कर ठगी करने वाले 03 सदस्यीय शातिर गैंग का किया 02 घंटे मे खुलासा
• ठगी करने मे प्रयुक्त मशरुका 04 चाँदी के सिक्के, सोने के तीन मोती व सोने की चढी परत के नकली जेवरात
• लालच देकर चेक कराने के लिये असली सोना देकर नकली सोना बेचकर ठगी करने पर से
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्रीमती श्रध्दा तिवारी ,अति.पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री महावीर मुजाल्दे के मार्गदर्शन एवं सहा. पुलिस आयुक्त एमपी नगर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी अरेरा हिल्स निरीक्षक जयहिन्द शर्मा के नेतृत्व मे टीम घटित कर मालमुलजिम की पतारशी हेतु प्रयास किये गये।
उक्त टीम के सतत प्रयासो के चलते एवं मुखविर सूचना के आधार पर 02 घंटे मे अज्ञात आरोपियान को ज्ञात कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर उनके कब्जे से घटना कारित करने मे प्रयुक्त असली चांदी के चार सिक्के वजनी करीब 40 ग्राम(सभी 150 साल पुराने) व असली सोने के 03 मोती व नकली सोने की लड़े वजनी करीब 02 किलोग्राम कुल किमती 20,000 रु. ( नकली जेवरात प्रथक से) बरामद किया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 17.08.23 को थाना अरेरा हिल्स पुलिस व्दारा थाना क्षेत्रांतर्गत एयरटेल तिराहे के पास फरियादी अब्दुल हकीम खान के साथ अज्ञात 03 व्यक्तियों, ( 02 पुरुष व 01 महिला ) व्दारा नकली जेवरात को असली जेवरात बता कर ठगी करने के प्रयास पर से थाना हाजा मे अपराध क्र 294/23 धारा 419,511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
*विवेचना कार्यवाहीः-* प्रकरण की विवेचना के दौरान मामले के अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी दौरान आरोपीगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त असली चांदी के चार सिक्के वजनी करीब 40 ग्राम(सभी 150 साल पुराने) व असली सोने के 03 मोती व नकली सोने की लड़े वजनी करीब 02 किलोग्राम कुल किमती 20,000 रु. ( नकली जेवरात प्रथक से) मशरुका को बरामद किया।
*नाम आरोपीयान -*
(01) धर्मेन्द्र राय उर्फ धर्मा सोलंकी पिता प्रेमचन्द्र राय उम्र 44 वर्ष नि. केसरिया घाट के पास सनगवा चोकी थाना रामादेवी जिला कानपुर उत्तरप्रदेश हाल पता मनं. 692 सेक्टर नं. 03 गाँधी नगर थाना गाँधी नगर भोपाल
(02) शिवा सिलावट पिता जीवन सिलावट उम्र 32 वर्ष नि. मनं. 692 सेक्टर नं. 03 गाँधी नगर थाना गाँधी नगर भोपाल
(03) किसनी देवी पति स्व. रामलाल सोलंकी उम्र 40 वर्ष नि. ग्राम लालकुऑ बंगाली कालोना राजीव नगर थाना लालकुऑ जिला नैनीताल उत्तराखंड हाल पता मन. 692 सेक्टर नं. 03 गाँधी नगर थाना गाँधी नगर भोपाल
महत्वपूर्ण भूमिका- निरी.जयहिन्द शर्मा, उनि संजीव धाकड, सउनि. उर्मिला सिंह, आर.1276 अखिलेश निगम, आर. 1859 प्रदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।Madhya Pradesh PoliceJansampark Madhya Pradesh