लुधियाना, 10 अगस्त ( राजीव कुमार) – पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार के तहत कल 11 अगस्त (शुक्रवार) को जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, प्रताप चौक, संगीत सिनेमा के सामने, लुधियाना में एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। .दोपहर 2:00 बजे से 2:00 बजे तक रहेगा. अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण विकास)-सह-सीईओ जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो (डीबीईई) लुधियाना से श्री संदीप कुमार (आईएएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आवेदकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें हर शुक्रवार को प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि कल आयोजित होने वाले शिविर में यस बैंक, एचडीबी समेत कई नामी कंपनियां भाग ले रही हैं. वित्तीय सेवाएँ, क्रोमा, वी-5 ग्लोबल, स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड आदि। इस प्लेसमेंट कैंप में 18 से 35 वर्ष की आयु और न्यूनतम योग्यता 10वीं/12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएशन (अन्य समकक्ष), पोस्ट ग्रेजुएशन (अन्य समकक्ष) वाले लड़के और लड़कियां दोनों भाग ले सकते हैं। उत्तीर्ण, भाग ले सकते हैं। डीबीईई लुधियाना की उपनिदेशक श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठायें और उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को पंजीकरण कराना आवश्यक है, जिन अभ्यर्थियों ने पंजीकरण नहीं कराया है। आवेदकों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं उनकी फोटोकॉपी लानी होगी ताकि आवेदकों का मौके पर ही पंजीकरण किया जा सके। डीबीईई रोजगार सृजन एवं प्रशिक्षण अधिकारी कुमारी सुखमन मान ने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर: 77400-01682 पर भी संपर्क कर सकते हैं।