खेड़ भारती पंजाब की तरफ से शहीद सुखदेव जन्मस्थली,लुधियाना से शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कला, शहीद भगत सिंह नगर तक नशों के खिलाफ निकाली पैदल तिरंगा यात्रा ।
खेड़ भारती पंजाब की तरफ से शहीद सुखदेव जन्मस्थली,लुधियाना से शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कला, शहीद भगत सिंह नगर तक नशों के खिलाफ निकाली पैदल तिरंगा यात्रा ।
खेड़ भारती पंजाब की तरफ से युवाओं को नशों के खिलाफ रोकने व इस बुराई के प्रति जागृत करने के लिए वीरवार सुबह 10 बजे शहीद सुखदेव की जन्मस्थली नौखरा लुधियाना से शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड कला,शहीद भगत सिंह नगर तक पैदल तिरंगा यात्रा शुरू की । तिरंगा यात्रा का आम जनमानस ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया । यात्रा मार्ग स्वयं सेवकों के भारत माता की जय,वंदे मातरम् के जयघोष से गूंज उठा ।दो दिवसीय पैदल तिरंगा यात्रा,लडोवाल, फिलोर बंगा के बाद 37 किलोमीटर मार्ग पश्चात मुकंदपुर में रात्रि विश्राम बाद 26 जनवरी को सुबह 15 किलोमीटर मार्ग तक कर,शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड कला में अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव को पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्ण विश्राम हुआ । खेड़ भारती पंजाब के संयोजक दीपक ने बताया की इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य पंजाब के नौजवानों को नशों से दूर कर,खेल में मैदान तक लेकर जाना है और पंजाब व पंजाबियत से जोड़ना है । इस मौके पर खेल भारती पंजाब सह संयोजक लखविंदर सिंह, राष्ट्रीय उत्तर क्षेत्र प्रचारक बनबीर जी , विभाग प्रचारक कन्हैया प्रताप, जिला संघ चालक राकेश,विभाग कार्यवाह दलबीर नंदा,शहीद सुखदेव जिला प्रचारक धर्मेंद्र ,धर्म जागरण संयोजक कमल देव, पवन गर्ग,सेवा प्रमुख शहीद दीपक कश्यप,माधव नगर शाखा प्रमुख ललित मोहन,शहीद सुखदेव नाती विशाल नय्यर,लुधियाना स्वर्णकार संघ प्रधान गोपाल भंडारी,पंजाब भाजपा प्रवक्ता अमित गोसाई,पूर्व पार्षद दविंदर जग्गी,नीरज वर्मा,गौतम, शिवसेना नेता संदीप थापर व अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए ।