क्राइम ब्रांच भोपाल व थाना टीटी नगर की सयुक्त कार्यवाही तीन वाहनो के साथ एक शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार जिसकी कुल कीमत 01 लाख 20 हजार रूपये के बरामद वाहन–
आरोपी ने थाना हबीबगंज,थाना टीटी नगर व इंदौर के थना बाणगंगा से किये थे वाहन चोरी ।
आरोपी के द्वारा चोरी के वाहनों को सुनसान जगह पर जाकर खडा कर देता था और ग्राहक तलाश कर चोरी के वाहन को बेचने कि फिराक में रहता था ।
आरोपी से 03 दो पहिया वाहन कीमती 01 लाख 20 हजार रूपये को बरामद किया गया है ।
आरोपी के थाना टीटी व थाना हबीबगंज में भी है पंजीबद्ध अपराध ।
भोपाल प्रेस नोट क्र 09 शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अनुराग शर्मा द्वारा वाहनचोरी,नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ती सोमवंशी द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो व संदिग्धों की धरपकड़ के संबंध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी एवं उनकी टीम द्वारा एक वाहन चोर,को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* फरियादी आशीष शर्मा पिता प्रभूदयाल शर्मा उम्र 55 साल निवासी म.न. 03 मजार के सामने शारदा अपार्टमेंट के पास हर्षवर्धन नगर थाना टीटी नगर भोपाल मो. 9827283245 ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि में उपरोक्त लिखाये पते पर रहता हूँ तथा सेमी गवर्मेंट में । दिनाँक 05.08.2023 के शाम 07.30 की बात है में अपनी एक्टिवा 5जी रजिस्ट्रेशन नं.MP 04 UH 2038 जिसका चैचिस नं.ME4JF921KKG094727 , इंजन नं. JF92EG0094752 वर्ष 2019 का माडल , रंग सिल्वर है को घऱ के सामने खडी करके मोटर ठीक करने घर गया था जब 08.00 बजे लगभग में घर से बाहर आया तो देखा कि मेरी एक्टिवा खडे किये स्थान पर नही थी । जिसको में आस पास तलाश किया जो नही मिली मेरी एक्टिवा कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कृपया उक्त कार्यवाही जावे ।
दिनांक 10.08.2023 मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अटलपय स्मार्ट रोड पर पानी की टंकी के पास एक लड़का मोपेड गाड़ी जिसका रजि. नम्बर MP04UH2038 लेकर संदिग्ध हालत में खड़ा है । कि सूचना तस्टीक हेतू हमराह स्टाफ के मोके पर पहुंचा घेरा बंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अमन साल्वे पिता गौतम साल्वे उम्र 20 साल निवासी झुग्गी कोलार रेस्ट हाउस के पास कांति आंटी के घर के पास चुनाभट्टी भोपाल का बताया जिससे उक्त मोपेड गाडी एक्टिवा के संबंध में पूछताछ किया तथा वाहन के कागजात मांगे जाने पर कोई कागजात नही होना बताया वाहन क्र. MP04UH2038 का मिलान किया जो अपराध क्र. 483/23 धारा 379 भादवि. का मशरका होने से आरोपी से पूछताछ कर मेमोरेंडम लेख किया गया जो अपने मेमो में बताया कि आज से करीबन 4 दिन पहले एक मोपेड गाडी एक्टिवा क्र. MP04UH2038 सिल्वर रंग को दरगाह के पास हर्षवर्धन नगर से चोरी किया था जिसे मैं ठिकाने लगाने के लिये अटल पथ स्मार्ट रोड लेकर आया था एवं पूछताछ पर थाना हबीबगंज के अप.क्र 447/23 धारा 379 भादवि का वाहन होण्डा साइन मोटर साइकल क्र. एमपी04एनएक्स 7060 व जिला इंदौर के थाना बाणगंगा के अप.क्र 1245/23 धारा 379 भादवि में चोरी किया गया वाहन क्र एमपी09 क्यूक्यू 8445 होण्डा साइम मोटर साइकिल कुल तीन वाहन आरोपी से जप्त कर थाना टीटी नगर को अग्रिम कार्यवाही वास्ते सुपुर्द किये गये ।
*गिरफ्तार आरोपी की जानकारी:-*
आरोपी का नाम पता व्यावसाय आपराधिक रिकार्ड
01 अमन साल्वे पिता गौतम साल्वे उम्र 20 साल निवासी झुग्गी कोलार रेस्ट हाउस के पास कांति आंटी के घर के पास चुनाभट्टी भोपाल पुताई का काम करता है 01. अप.क्र.03/23 धारा 102,41(1),379 थाना टीटी नगर
02. अप.क्र.03/23 धारा 379थाना टीटी नगर
03. अप.क्र.03/23 धारा 379 थाना हबीबगंज