Home Haryana केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी पानीपत में नीलकण्ठ फोर्मेशन प्राईवेट लिमिटेड...

केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी पानीपत में नीलकण्ठ फोर्मेशन प्राईवेट लिमिटेड इलैक्ट्रिक टू व्हीलर और गुडस व्हीकल का उद्घाटन किया

30
0

पानीपत, 15 मार्च। केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी और गेल की निदेशक बन्तो कटारिया ने पानीपत में जीटीरोड पर स्थित निजी संस्थान नीलकण्ठ फोर्मेशन प्राईवेट लिमिटेड इलैक्ट्रिक टू व्हीलर और गुडस व्हीकल का उद्घाटन करते हुए कहा कि आने वाले समय में इलैक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ेगी। यह प्रदूषण रहित और कम लागत में चलने वाले वाहन हैं। सरकार इनको बढ़ावा दे रही है। इस मौके पर नीलकण्ठ फोर्मेशन प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक हवा सिंह छौक्कर, दिल्ली के आईआरएस ज्वाईंट कमिश्नर महाबीर सिंह, प्राचार्य राजेन्द्र रोहिला, विजय बोस, सुताना से सुभाष तंवर, अजीत सिंह छौक्कर, मुकेश बोस, कर्ण सिंह पसीना, कर्ण सिंह कादियान, इंस्पेक्टर योगेश कटारिया मौजूद रहे।

Previous articleमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान, कुरुक्षेत्र व शाहाबाद में बन रही तीन काम्बोज धर्मशालाओं के लिए 47 लाख 76 हजार 76 रुपये की राशि देने की घोषणा की
Next articleRoad Safety Force will soon be at the service of the people to prevent accidents on the road

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here