कार फाईनेंस कम्पनी से पुरानी कार दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी कार डीलर को भोपाल सायबर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार-
आरोपी कार डीलर फाईनेंस कम्पनी में बिडिंग लगाकर आवेदक को कार दिलाने का कराता है विश्वास ।
आरोपी कार डीलर द्वारा फाईनेंस कम्पनी के खाते में आवेदक से रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराकर स्वयं ऑनलाईन बिडिंग करता है ।
फाईनेंस कम्पनी का कार एप्रूवल प्राप्त होने पर, आरोपी कार डीलर फाईनेंस कम्पनी के बैंक अकाउंट में आवेदक से पैसा जमा करवाता है ।
कम्पनी के अकाउंट में आवेदक द्वारा पूर्ण राशि जमा करने के बाद आरोपी कार डीलर आवेदक के फर्जी दस्तावेज लगाकर फाईनेंस कम्पनी के यार्ड से कार रिसीव कर लेता है ।
एजेन्सी चार्ज के नाम पर भी 55,000/- रूपये वसूले ।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर एवं पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में एवं अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान व सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती ऋचा जैन (सायबर) के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा “श्रीराम फाईनेंस कम्पनी से सीज की हुई कार में ऑनलाईन बिडिंग लगाकर तथा आवेदक से पैसा जमा करवाकर बाद में फाईनेंस कम्पनी के यार्ड से आवेदक के फर्जी दस्तावेज लगाकर कार रिसीव करने वाले धोखाधडी के आरोपी कार डीलर” को गिरफ्तार किया गया है । जो न्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल में निरूद्ध है ।
घटनाक्रम – आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि उसके मित्र को कार खरीदना था, जिसके लिये आवेदक ने आरोपी कार डीलर से सम्पर्क किया । आरोपी कार डीलर द्वारा आवेदक को बताया कि फाईनेंस कम्पनी द्वारा सीज की हुई कारें ऑनलाईन बिडिंग कर नीलाम करती है । आरोपी कार डीलर द्वारा श्रीराम फाईनेंस कम्पनी की साईट से इनोवा क्रिस्टा कार के फोटो डाउनलोड कर आवेदक को भेजे । आवेदक को कार पसंद आने पर आरोपी कार डीलर द्वारा फाईनेंस कम्पनी की साईट पर ऑनलाईन बिडिंग लगाने हेतु रजिस्ट्रेशन फीस 20120/-रूपये आवेदक से कम्पनी के खाते में जमा कराई गई । श्रीराम फाईनेंस कम्पनी का कार एप्रूवल होने पर, आरोपी कार डीलर द्वारा फाईनेंस कम्पनी के बैंक अकाउंट में आवेदक से कुल 9,00,812/- जमा कराये गये । आवेदक से पूर्ण राशि जमा करने के उपरांत आरोपी कार डीलर द्वारा श्रीराम फाईनेंस कम्पनी के चैन्नई यार्ड से इनोवा क्रिस्टा कार रिसीव करने हेतु आवेदक को बताया गया । आवेदक जब चैन्नई यार्ड से इनोवा क्रिस्टा कार रिसीव करने गया तो वहां कार देने से मना कर दिया । आवेदक ने आरोपी कार डीलर से फोन पर बात की तो आरोपी ने आवेदक से एजेन्सी चार्ज के नाम पर अपने फोन पे के खाते में 55,000/-रूपये जमा करवा लिये । यार्ड से कार नही मिलने पर आवेदक द्वारा चैन्नई में श्रीराम फाईनेंस कम्पनी के ऑफिस में कार के संबंध में पता किया तो आवेदक के नाम पर इनोवा क्रिस्टा के स्थान पर महिन्द्रा की XUV500 कार खरीदना बताया गया । उसके बाद आरोपी ने अपना मोबाईल नम्बर बंद कर लिया । बाद में आवेदक को पता चला कि आरोपी कार डीलर ने आवेदक द्वारा खरीदी हुई कार महिन्द्रा की XUV500 को श्रीराम फाईनेंस कम्पनी के दिल्ली यार्ड से आवेदक के फर्जी दस्तावेज लगाकर रिसीव कर ली है । उक्त धोखाधडी की शिकायत आवेदक द्वारा सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में की गई । शिकायत जांच में तथा श्रीराम फाईनेंस कम्पनी से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी मोबाईल नं. 8085529137 के उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्र. 106/2023 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
तरीका वारदात – आरोपी कार डीलर शुभम राव पाटिल कार फाईनेंस कम्पनीयों की साईट पर बिडिंग हेतु आई कारों के फुटेजो को डाउनलोड कर अपने कस्टमर्स के व्हॉटसएप पर भेजता है । आवेदक को कार पसंद आने पर फाईनेंस कम्पनी की साईट पर ऑनलाईन बिडिंग करने हेतु कस्टमर्स से फाईनेंस कम्पनियों के खाते में रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाता है तथा कस्टमर्स की ओर से फाईनेंस कम्पनी में ऑनलाईन बिडिंग करता है । कार खरीदने के लिये फाईनेंस कम्पनी का एप्रूवल आने पर आरोपी कार डीलर फाईनेंस कम्पनी द्वारा दिये गये खातो में पैसा जमा करवा देता है इसके उपरांत कस्टमर्स के फर्जी दस्तावेज लेकर फाईनेंस कम्पनी के यार्ड से उक्त कार को रिसीव कर लेता है तथा बाद में उक्त कार को अन्य व्यक्ति को बेच देता है ।
पुलिस कार्यवाही – सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी एनालिसिस के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर जिला रतलाम म.प्र. के आरोपी कार डीलर शुभम राव पाटिल को गिरफ्तार किया गया हैं । आरोपी से 01-चार पहिया वाहन महिन्द्रा XUV 500 कार कीमत लगभग 10,00,000/- रूपये, 01-मोबाईल फोन कीमत करीब 80,000/- रूपये व 01-कार का आरसी कार्ड को जप्त किया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय भोपाल के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल निरूद्ध किया गया है ।
क्र. नाम आरोपी निवास स्थल शिक्षा जाहिरा व्यवसाय-
1. शुभम राव पाटिल पिता श्याम राव पाटिल उम्र 26 साल ए-22 सुदामा परिसर उकाला रोड जिला रतलाम (म.प्र.) 10वी तक कार डीलर