Home Crime News एसएसपी सुरेंद्र लंबा होशियारपुर और डीएसपी , एस एच ओ एवं अधिकारियों...

एसएसपी सुरेंद्र लंबा होशियारपुर और डीएसपी , एस एच ओ एवं अधिकारियों की मेहनत से 24 घंटे के अंदर-अंदर गैंगस्टर राणा का एनकाउंटर

79
0

पंजाब पुलिस का सराहनीय कार्य गैंगस्टरों को मुंहतोड़ जवाब- शिवसेना

एसएसपी सुरेंद्र लंबा होशियारपुर और डीएसपी , एस एच ओ एवं अधिकारियों की मेहनत से 24 घंटे के अंदर-अंदर गैंगस्टर राणा का एनकाउंटर

मुकेरिया ( सुखविंदर सिंह मेहरा) आज शिवसेना उद् बालासाहेब ठाकरे की एक विशेष बैठक युवा नेता गुरबख्श सिंह सहोता की देखरेख में हुई जिसमें विशेष रूप में पंजाब के संगठन मंत्री रामपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि गांव मंसूरपुर के घर में रेट करने आई पुलिस टुकड़ी पर नशा तस्कर सुखविंदर राणा ने गोलियां चला दी जिसकी वजह से पंजाब पुलिस का सीनियर जवान अमृतपाल सिंह शहीद हो गया उसके उपरांत ही एसएसपी होशियारपुर न मोर्चा संभालते हुए लगभग कल से ही 20 टीमों को गैंगस्टर राणा की तलाश करने के निर्देश दिए हुए थे इस नशा तस्कर पर पहले भी मामले दर्ज हैं और इसके ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित कर रखा था 24 घंटे के अंदर अंदर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन द्वारा सुखविंदर सिंह कस्बा बंगाला में पुलिस पार्टी को देखकर दोबारा फायर किया जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर में मारा गया पंजाब पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए शाहिद अमृतपाल सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि 24 घंटे के अंदर अंदर गैंगस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ राणा एनकाउंटर द्वारा मारा गया रामपाल शर्मा ने कहा कि पंजाब पुलिस के एसएसपी सुरेंद्र लंबा और एसपीडी सर्वजीत सिंह ,डीएसपी मुकेरिया विपिन कुमार, डीएसपी दसूहा जगदीश राज अत्री ,डीएसपी होशियारपुर, एस एच ओ मुकेरिया प्रमोद कुमार, चौकी इंचार्ज बंगाला रविंद्र सिंह और अलग-अलग डीएसपी आल्हा कमान अधिकारी के इस सराहनीय कार्य से नशा तस्कर और गैंगस्टरों के मन में डर का माहौल पैदा हुआ है क्योंकि लुधियाना में भी गैंगस्टरों के ऊपर एनकाउंटर कर पंजाब पुलिस का सिर ऊंचा किया गया था आगे भी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव एवं आल्हा कमान अधिकारी गैंगस्टरों को ऐसे मुंह तोड़ जवाब दें तं जो पंजाब में क्राइम और नशे के ऊपर रोकथाम की जा सके मौके पर सीनियर अध्यक्ष पंडित किशन चंद ,ब्लॉक देहाती अध्यक्ष संदीप कुमार, सौरव, युवा नेता कीर्ति शर्मा, अभिषेक ,नीरज, मनीष ,निशांत शर्मा आदि उपस्थित हुए

Previous articleਐਸ ਐਸ ਪੀ ਸਾਹਿਬ ਨੂੰ ਮਿਲਣ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਇਨਸਾਫ ਨਾ ਮਿਲਣਾ ਮੰਦਭਾਗਾ – ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ
Next articleमनीष कुमार वर्मा को वार्ड नंबर 12 का प्रधान नियुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here