Home Dharmik श्री खाटू श्याम मंदिर में चौथा मासिक श्री श्याम संकीर्तन धूमधाम से...

श्री खाटू श्याम मंदिर में चौथा मासिक श्री श्याम संकीर्तन धूमधाम से संपन्न

79
0

संकीर्तन में श्याम बाबा का हुआ अलौकिक श्रृंगार :अनिल मित्तल

श्री खाटू श्याम मंदिर में चौथा मासिक श्री श्याम संकीर्तन धूमधाम से संपन्न

चंडीगढ़ रोड कोहाडा चौंक के समीप निर्माणधीन श्री खाटू श्याम मंदिर में चौथा मासिक श्री श्याम संकीर्तन श्याम प्रेमियों द्वारा बड़ी धूमधाम व श्रृद्धापूर्वक करवाया गया।संकीर्तन में कुमार गौरव व कुमार रोहित द्वारा श्याम बाबा का गुणगान किया गया।सर्वप्रथम पंडित दलवीर अत्री ने मंत्रोच्चारण के साथ बाबा श्याम का पूजन किया।मुख्य यजमान व ट्रस्टी अनिल मित्तल व शिवम सिंगला परिवार की ओर से बाबा का पूजन कर संकीर्तन का शुभारंभ किया गया।संकीर्तन में कुमार गौरव व कुमार रोहित द्वारा गाए “आ गया मैं दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के लेने आजा खाटू वाले रिंग्स के उस मोड़ पे”आदि भजनों की मस्ती में भक्तजन मस्ती में झूमने लगे और पूरा माहौल खाटूमय प्रतीत होने लगा।संकीर्तन में जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान,देहाती के अध्यक्ष पवन टिंकू,महिला मोर्चा देहाती रीना जैन गोयल,उपाध्यक्ष डॉ निर्मल नैय्यर,जिला सचिव बेदी ,सीनियर नेता चावला,भाजपा नेता विपन विनायक आदि ने भाग लेकर श्याम बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके ट्रस्टी एल. आर. मितल ने कहा कि बाबा के दर पर वो ही आता है ।जिसे बाबा बुलाते हैं।ट्रस्टी व मुख्य सेवादार अनिल मित्तल ने कहा कि चौथे श्याम संकीर्तन में बाबा जी का रंग बिरंगे फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया।जो कि देखने योग्य था।वही श्याम बाबा ने झूले में विराजमान होकर सभी भक्तो को दर्शन दिए।शिवम सिंगला ने कहा कि संकीर्तन में बाबा ने अपनी अदभुत छटा भक्तो पर बिखेरी।इस मौके पर प्रदीप मित्तल,विनोद गोयल,निपुण बांसल,अभिषेक गुप्ता,हरीश गर्ग,मुनीश बजरी,जय भगवान गोयल,रजत गर्ग,रिशु गर्ग,गौरव,रजत अग्रवाल,पूजन दास गोयल,अशीष,
संजय अग्रवाल,विजय गोयल,सतीश गर्ग, बी. के.शर्मा,अनिल सोंधी,विमल जैन आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : पत्रकार मोहम्मद लुधियाना 

Previous articleਰਿਟੇਲ ਕੈਮਿਸਟ ਵੈਲਫੇਅਰ ਸੁਸਾਇਟੀ ਟਿੱਬਾ ਰੋਡ ਵੱਲੋਂ ਹਰ ਮਹੀਨੇ ਲੋੜਵੰਦਾ ਨੂੰ ਰਾਸ਼ਨ ਦੇਣ ਦੀ ਮੁਹਿੰਮ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ।
Next articleTorch relay flagged off from Ludhiana for `Khedan Watan Punjab Diyan’ Season-2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here