विजीलैंस ब्यूरो, पंजाब
विजीलैंस ने 20 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुये ए. एस. आई. को किया काबू
चंडीगढ़, 21 जुलाईः
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की लुधियाना रेंज ने आज थाना टिब्बा में तैनात ए. एस. आई. सतनाम सिंह को 20,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू किया है। इसी मामले में प्राईवेट व्यक्ति बलबीर सिंह उर्फ बीरा ढिल्लों को मोहल्ला जगदीशपुरा स्थित उसके घर से गिरफ़्तार किया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता दलजीत कौर निवासी राम नगर ( लुधियाना) के खि़लाफ़ दायर एक शिकायत का निपटारा करने के बदले बलबीर ढिल्लों के द्वारा उक्त ए. एस. आई. को रिश्वत लेते हुये काबू किया गया है।
दोषी ए. एस. आई. ने 1 40, 000 रुपए की माँग की थी और वह 60, 000 रुपए पर मान गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 18. 7. 2023 को पहले ही उक्त ए. एस. आई. को 3000 रुपए दे चुकी है।
और जानकारी देते हुये प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्धी एफ. आई. आर. नं. 17 तारीख़ 21. 7. 2023 को भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट की धारा 7, 7 ए और आई. पी. सी. की धारा 120-बी के अधीन थाना विजीलैंस ब्यूरो, लुधियाना रेंज में केस दर्ज किया गया है
रिपोर्ट : पत्रकार राजीव कुमार