Home Crime News Vigilance Bureau विजीलैंस द्वारा तहसीलदार के नाम पर 7 हज़ार रुपए रिश्वत मांगने के...

विजीलैंस द्वारा तहसीलदार के नाम पर 7 हज़ार रुपए रिश्वत मांगने के दोष अधीन प्राईवेट व्यक्ति काबू

488
0

विजीलैंस ब्यूरो, पंजाब

विजीलैंस द्वारा तहसीलदार के नाम पर 7 हज़ार रुपए रिश्वत मांगने के दोष अधीन प्राईवेट व्यक्ति काबू

सम्बन्धित तहसीलदार और पटवारी की भूमिका की भी की जा रही है जांच

चंडीगढ़, 3 अगस्तः राजीव कुमार 

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने रमन कौड़ा नाम के एक प्राईवेट व्यक्ति, जो अपने आप को ज़िला लुधियाना के कोहाड़ा का पटवारी बताता था, को तहसीलदार के नाम पर 7000 रुपए रिश्वत मांगने के दोष में काबू किया है।


विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि अमरजीत सिंह निवासी ईशर नगर, लुधियाना ने भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर शिकायत दर्ज करवाई कि उसके ससुर रत्न चंद की मौत के बाद उसकी सास सुनीता देवी और उसके बच्चों के नाम जायदाद का इंतकाल दर्ज करवाना था, जिसके लिए मुलजिम रमन कौड़ा ने तहसीलदार के नाम पर 7000 रुपए रिश्वत माँगी थी। शिकायतकर्ता ने इस सम्बन्धी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की थी।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने थाना विजीलैंस ब्यूरो, लुधियाना रेंज में भृष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7-ए अधीन एफ. आई. आर. नम्बर 19 तारीख़ 02. 08. 2023 दर्ज करने के बाद आज मुलजिम रमन कौड़ा को गिरफ़्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि कोहाड़ा में तैनात सम्बन्धित तहसीलदार और पटवारी की भूमिका की जांच की जा रही है।
——-

Previous articleVigilance Bureau Punjab NABS PRIVATE PERSON FOR DEMANDING BRIBE OF RS 7K IN NAME OF TEHSILDAR
Next articleThought of the day ” आज का सुविचार “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here