Home Madhya Pradesh Bhopal Police रिलांयस जियो कंपनी के टॉवरो से बीबीयू 5 जी नेटवर्क कार्ड चोरी...

रिलांयस जियो कंपनी के टॉवरो से बीबीयू 5 जी नेटवर्क कार्ड चोरी करने वाले शातिर चोरो को थाना क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार आरोपियों से जप्त की 10 बीबीयू 5 जी नेटवर्क कार्ड व एक अल्टो कार जिसकी कुल कीमत 35 लाख रूपये-

59
0

Report By / Rajiv Kumar / Crime Trackers24x7

क्राइम ब्रांच भोपाल 

रिलांयस जियो कंपनी के टॉवरो से बीबीयू 5 जी नेटवर्क कार्ड चोरी करने वाले शातिर चोरो को थाना क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार आरोपियों से जप्त की 10 बीबीयू 5 जी नेटवर्क कार्ड व एक अल्टो कार जिसकी कुल कीमत 35 लाख रूपये-

आरोपी रिलांयस जियों कंपनी का निकले पूर्व कर्मचारी जिसे कंपनी ने कर दिया था टर्मिनेट ।

आरोपी कई जगहो भोपाल,बैरसिया रायसेन एंव आसपास के क्षेत्र मे मौका पा कर करते थे चोरी

एक 5 जी बीबयू कार्ड की, कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार रु है ।

आरोपी ने जियो कंपनी के टॉवरो से कुल 14 बैस बैंड यूनिट (BBU) कार्डस चोरी किये है ।

बरामद 5 जी बीबयू कार्ड की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये ।

आरोपियो ने कई अपराधो में चोरी करना स्वीकार किया ।

आरोपियो से अन्य अपराधों एंव साथी दरानों के बारे में पूछताछ जारी हैं ।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिपुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुजीत तिवारी,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम द्वारा रिलांयस जियो कंपनी के टॉवरो से बीबीयू नेटवर्क कार्ड चोरी करने वाले शातिर चोरो को पकडने में सफलता प्राप्त की हैl

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि, एक आल्टो कार सफेद रंग की जिसमें नबीबाग बैरसिया रोड भोपाल पर एक गोरा सा लडका कार मे बैंठा दिखा जो मोबाइल टॉवरो मे लगी डिवाइस सस्ते दांमो में बैंचने की बात कर रहा है कि सूचना विश्वसनी होने पर श्रीमान थाना प्रभारी महोदय एवं वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराया गया जिन्होने तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया बाद हमराह स्टाफ व मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहूँच कर हिकमत अमली से हमराह स्टाफ की मदद से उक्त संदेही को पकडा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल शर्मा पिता मनोज शर्मा उम्र 24 साल निवासी मकान नबंर 163 गुना रोड मधुसूदनगढ जिला गुना का रहने वाला वताया कि कार में अगली सीट पर रखी सफेद रंग की प्लास्टिक की कट्टी को खोलकर देखा जिसमे ग्रे एवं सिल्वर रंग की दो चपटे बाक्स जैसे दिखे की कट्टी से बाहर निकालकर चैक किया तथा तथा उक्त सामान के सबंध मे संदेही राहुल शर्मा से पूंछताछ की जो आनाकानी करते हुए वताया कि वह पहले टावर कंपनी में काम करता था यह बीबीयू कार्ड्स है जिसे उसने अपने साथियो संजू अहिरवार ,महेन्द्र जोगी , सोनू चिडार ,राहुल सौंधिया निवासी गण मधुसूदनगढ के साथ मिलकर रिलायंस जियो टावर मे लगे बीबीयू कार्ड्स चोरी करना वताया तथा अपने साथियो के साथ मिलकर लगभग 7/8 बीबीयू कार्ड्स जावेद कबाडी निवासी करोंद भोपाल को 10/12 हजार रुपये मे बैंचना वताया कि मौके पर उक्त दो बीबीयू कार्ड्स जप्त कर गिर. किया गया जो बैरसिया व हबीबगंज भोपाल रेल्वे स्टेशन से अपने उक्त साथियो के साथ चोरी करना वताया तथा अपने मामा श्याम बाबू की कार से अपने उक्त साथियो के साथ भोपाल बैरसिया मंडीदीप आकर कार का इस्तेमाल कर चोरी करना वताया राहुल शर्मा के पास मिला उक्त मशरूका थाना क्राईम ब्रांच के अपराध क्र.140/23 धारा 379 का मशरूका होना पाया गया आज यह चोरी का सामान अपने मामा की उक्त कार से बैचने के लिये जावेद कबाडी की दुकान करोंद जाना वताया कि मौके पर आरोपी राहुल शर्मा से उक्त दोनो 5 जी व 4 जी बीबीयू कार्ड्स एंव अपराध मे युक्त आल्टो कार सफेद रंग की तथा अपराध मे इस्तेमाल किये गये आला जरर हथौडा पेचंकस कटर वगैरा तथा एक मोबाइल विवो कंपनी का मुताविक जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एंव राहुल शर्मा की निशादेही पर बीबीयू कार्ड्स खरीदने वाले कबाडी आरोपी जावेद खान पिता स्व. सलाम खान उम्र 35 वर्ष निवासी म.नं.103 वकील कालोनी जेल रोड रूसल्ली करोंद थाना निशातपुरा भोपाल एंव कबाडी रईसू उर्फ रईस उददीन पिता इस्लाम उददीन उम्र 45 साल निवासी दादरी स्टेटबैंक बाली गली मेन जीटी रोड पुलिस थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर गाजियाबाद उ.प्र हाल कमाल भाई का मकान लक्ष्मी टाकीज के पास भोपाल को पकडा जिनसे आरोपीयो से चोरी की बीबीयू कार्डस जप्त की गई आरोपी रईसू द्वारा दिल्ली मे सीलमपुरा कबाडा मार्केट में कुछ बीबीयू कार्ड्स बैंचना बताया जिसकी तस्दीक की गई आरोपी रईसू कबाडी से कुल 3 बीबीयू कार्ड्स पेश किया मुताविक जप्ती पत्र के जप्त किया गया तथा विवेचना के दौरान आरोपी राहुल शर्मा के साथी आरोपी संजू अहिरवार पिता बालमुकुंद उम्र 26 साल एंव आरोपी सोनू चिडार पिता रामप्रसाद उम्र 27 साल निवासी गण मधुसूदन गढ जिला गुना को दस्यताव कर दोनो से अलग अलग प्रकरण मे चोरी गये दो,दो 5 जी बीबीयू कार्ड्स जप्त किये गये आरोपियो द्वारा मिलकर 10/12 वीवीयू कार्डस रिलायंस जियो टावरो से चोरी कर कवाडियो को बैच दिया था जो कुल 10 बीबीयू कार्ड्स कीमती लगभग 30 लाख एंव अपराध मे युक्त आल्टो कार कीमती लगभग 5 लाख कुल मशरुका 35 लाख रुपये का बरामद किया गया है ।

आरोपियो राहुल शर्मा ,सोनूअहिरवार,संजू चिडार द्वारा अपने फरार साथी महेन्द्र जोगी,राहुल सौंधिया के साथ मिलकर भोपाल , देवास , इंदौर, मंडीदीप एंव अन्य जगह से 5 जी बीबीयू कार्ड्स चोरी करना वताया है आरोपियो के अन्य फरार साथियो की दस्तयावी के प्रयास किये जा रहे जिनसे अन्य अपराधो के सबंध मे पूछताछ की जा रही है जिससे बडे खुलासे की संभावना है ।

विवेचना के दौरान पाया गया कि आरोपियो के द्वारा रिलांयस जीओ टॉवर मे लगे 5 जी बीबीयू कार्ड मे लगे सेंमी कंडेक्टर तथा सिलिकॉन को चाइना या अन्य देशों मे भी सप्लाई कर रिस्टोर कर पुनाः इस्तमाल किया जा सकता है । इसके संबध में जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

आरोपियों की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी बरामद मसरुका शैक्षणिक योग्यता जाहिरा व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड अपराध में भूमिका

1. राहुल शर्मा पिता मनोज शर्मा उम्र-24 वर्ष नि. म.न.163 गुना रोड मधुसुदनगढ जिला गुना म.प्र. 2 बीबीयू कार्डस 11 वी ड्रायवरी जानकारी प्राप्त की जा रही हैं । जीयो टॉवर में पूर्व से नौकरी करता था जिसको बीबीयू कार्डस के बारे में जानकारी थी

2. संजू अहिरवार पिता बालमुकुंद उम्र 26 साल निवासी मधुसूदन गढ जिला गुना 2 बीबीयू कार्डस 10 वी मजदूरी जानकारी प्राप्त की जा रही हैं । जीयो टॉवर में पूर्व से नौकरी करता था जिसको बीबीयू कार्डस के बारे में जानकारी थी

3. सोनू चिडार पिता रामप्रसाद उम्र 27 साल निवासी मधुसूदन गढ जिला गुना 2 बीबीयू कार्डस 11 वी मजदूरी जानकारी प्राप्त की जा रही हैं । अपराध मे सहयोगी

4. जावेद खान पिता स्व.सलाम खान उम्र-35 साल नि. म.न 103 वकील कालोनी जेल रोड रुसल्ली कोरंद थाना निशातपुरा भोपाल 2 बीबीयू कार्डस 9 वी कबाडे का व्यवसाय जानकारी प्राप्त की जा रही हैं । चोरी का माल खरीदना

5. रईसू उर्फ रईस पिता इस्लाम खां उम्र-35 साल नि.दादरी स्टेट बैंक वाली गली मेन जीटी रोड पुलिस थाना दादरी गौतमबुद्ध नगर गाजियाबाद उ.प्र. 2 बीबीयू कार्डस 9 वी कबाडे का व्यवसाय जानकारी प्राप्त की जा रही हैं । चोरी का माल खरीदना

6 महेन्द्र जोगी निवासी मधुसूदनगढ (फरार) फरार

7 राहुल सौंधिया निवासी मधुसूदनगढ(फरार) फरार

सराहनीय भूमिका –थाना प्रभारी अशोक मरावी ,निरी.दीपसिंह सेंगर ,उनि.कलीमउददीन ,सउनि राजेश जामलिया , सउनि गजराज सिंह,प्र.आर प्रतीक सिंह ,प्र.आर.अनिल तिवारी ,आर.जितेन्द्र चंदेल , आर.ऋषिकेश त्यागी , आर. शादाब खान , आर. महावीर सिह , म.आर.मनीषा राठौर ,म.आर.पूजा यादव

Previous articleThought of the day
Next articleThought of the day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here