Home Hindi राष्ट्रीय सेवा भारती एवं समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित समर्पण चल चिकित्साल्य...

राष्ट्रीय सेवा भारती एवं समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित समर्पण चल चिकित्साल्य सेवा द्वारा लुधियाना में स्थित कुष्ठ आश्रम लेप्रोसी कॉलोनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

45
0

राष्ट्रीय सेवा भारती एवं समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित समर्पण चल चिकित्साल्य सेवा के माध्यम से गत दिवस पंजाब के लुधियाना में स्थित कुष्ठ आश्रम लेप्रोसी कॉलोनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।


शिविर का सुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत भंडार प्रमुख श्री संत राम जी एवं विभाग सह-सेवा प्रमुख श्री अजय जालान जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख (सुखदेव जिला) श्री दीपक जी, नगर प्रचार प्रमुख श्री दीपक जी ,एवं श्री बंसीलाल जी उपस्थित रहे।


शिविर में कुष्ठ आश्रम में रहने वाले 138 लोगों की स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप,मधुमेह एवं आधुनिक तकनीक से विभिन्न प्रकार की रक्त जांचें भी की गईं। इसके अलावा कुष्ठ रोगियों के घावों की साफ-सफाई , मरहम-पट्टी एवं शल्य चिकित्सा के साथ-साथ अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परामर्श, आवश्यकतानुसार दवाएं-इंजेक्शन, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं महिलाओं को सैनेट्री पैड भी निःशुल्क रूप से वितरित किए गए।


सेवा दल में संजय सिंह, डॉ मुकुल चौधरी, संतोष रानी, कृपा राम एवं सैलेश कुमार सम्मिलित रहे।

Previous articleHappy Diwali
Next articleThought of the day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here