मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की उपस्थिति में हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो द्वारा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) तथा विदेश सहयोग विभाग, हरियाणा सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की उपस्थिति में हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो द्वारा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) तथा विदेश सहयोग विभाग, हरियाणा सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। चंडीगढ़ में ओयो के संस्थापक और सीईओ श्री रितेश अग्रवाल और वाइस चांसलर, श्री विश्वकर्मा स्किल विश्वविद्यालय, श्री राज नेहरू ने समझौता ज्ञापन एक-दूसरे को सौंपे। इस दौरान मुख्यमंत्री के उपप्रधान सचिव श्री के मकरंद पांडुरंग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस एमओयू का उद्देश्य डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से संबंधित विभिन्न जॉब रोल में युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।