Home Madhya Pradesh Bhopal भोपाल व इंदौर के बैंक ऑफ बडौदा खाता धारको के एटीएम का...

भोपाल व इंदौर के बैंक ऑफ बडौदा खाता धारको के एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह के सरगना रोमानियन नागरिक सहित 02 आरोपीगणों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने दिल्ली से किया गिरफ्तार ।

59
0

साइबर क्राइम ब्रांच, भोपाल

भोपाल व इंदौर के बैंक ऑफ बडौदा खाता धारको के एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह के सरगना रोमानियन नागरिक सहित 02 आरोपीगणों को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने दिल्ली से किया गिरफ्तार ।

✅गिरोह का मुखिया है रोमानिया देश का नागरिक ।

✅अभी तक कर चुका है बैंक आफ बडौदा के लगभग 200 खाता धारको से लाखों रुपयों की धोखाधडी।

✅आरोपी बैंक आफ बडौदा के एटीएम को टारगेट करते थे ।

✅आरोपी बैंक आफ बडौदा के एटीएम मशीन में स्कीमर डिवाइस फिट कर, करते थे एटीएम कार्ड का डाटा चौरी।

✅ आरोपी हिडन केमरा लगाते थे एटीएम मशीन के पास जो करता था एटीएम पिन की जानकारी को रिकार्ड।

✅ आरोपी स्कीमर डिवाइस डाटा से मिले एटीएम की जानकारी से क्लोन कार्ड करते थे तैयार।

✅आरोपी छिपे हुये केमरे से मिले पिन की मदद से क्लोन कार्ड को एटीएम मशीन में लगाकर निकालते थे रकम।

✅आरोपी अलग-अलग शहरों के एटीएम से निकालते थे पैसा ताकि कोई शक न करे।

भोपाल:- दिनांक 16 अगस्त 2023 – पुलिस आयुक्त(CP) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Add CP अपराध एवं मुख्यालय) श्री अनुराग शर्मा एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त (Add DCP) श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा बैंक आफ बडौदा खाता धारको के एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे निकालने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।

*घटनाक्रम:-* दिनांक 10/07/2023 को आवेदक सैय्यद फारूक अली पिता सैय्यद आदिल रशीद उम्र 38 साल निवासी ए-34, बी0डी0ए0 कॉलोनी, ऑपो0 बैंक ऑफ बड़ौदा, कोहेफिजा, थाना कोहेफिजा, भोपाल मोबाइल 9826051253 का शिकायत आवेदन क्रमांक LC-2080/2023 का प्राप्त हुआ जिसमें फरियादी द्वारा बताया गया कि उसके बैंक खाता क्रमांक 35370100001899 से एटीएम के माध्यम से बिना कोई जानकारी सांझा किये 75000/- रूपये निकालकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की गयी है। शिकायत में आवेदन पत्र विवरण, कथन फरियादी, बैंकों से प्राप्त जानकारी एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फरियादी के साथ धारा 419, 420 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध धारा सदर का वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति उपरांत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया उक्त घटना से संबंधित ओर भी शिकायते सायबर क्राईम ब्राँच को प्राप्त हुई थी जिसको गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।

*तरीका वारदात:-* आरोपीयो व्दारा घटना से पुर्व भोपाल एंब इदौर में रुक कर ए.टी.एम. की रैकी की इसके बाद रैकी किये हुये ए.टी.एम को खाली व सुन शान देखकर ए.टी.एम में क्लोनिंग डिवाइस / स्कीमिंग डिवाईस व हिंडन माईक्रो कैमरे लगा कर ए.टी.एम कार्ड का डेटा चोरी कर लेते थे जिसका उपयोग आरोपी कार्ड का क्लोन तैयार करने में करते थे । उन क्लोन कार्डो की मदद से आरोपियो व्दारा दिल्ली तथा उसके आस-पास के बैक ऑफ बडौदा के ए.टी.एम से नगदी निकाल लिया करते थे आरोपियो व्दारा अपनी पहचान छुपाने के लिये ए.टी.एम में टोपी एव फेस मास्क का उपयोग किया जाता था । ए.टी.एम के आस-पास आने जाने के लिये किराये के ऑटो का उपयोग करते थे जिससे आरोपियो का आने जाने के रास्ते क्लियर ना हो व पहचान ना हो सके। नगदी निकालने के बाद आरोपी अपना शहर बदल देते थे जिससे आरोपी पुलिस के पकड में ना आवे

पुलिस कार्यवाही- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से बैक ऑफ बडौदा के विभिन्न खाता धारको के ए.टी.एम कार्ड का डाटा क्लोन कर खाता धारको के बैंक खाते से क्लोन ए.टी.एम कार्ड से पैसे निकालने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह के दो आरोपियो को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया जिनसे अपराध में प्रयुक्त 02 मोबाईव फोन , 01 लेपटॉप , 3 सिम कार्ड ,04 ए.टी.एम कार्ड , 02 पीटु बैग , 01 डिजिटल एम.एस.आर (कार्ड तैयार करने वाली मशीन) , 01 डिजिटल मल्टी मीटर , 01 ए.टी.एम स्कीमर डिवाईस , 01 विडियो रिकोर्डिंग डिवाईस , 07 ए.टी.एम कार्ड के साईज की लोहे की पत्ती , 01 ए.टी.एम मशीन का माड्युल , 01 आरोपी का पासपोर्ट को जप्त किया गया ।

*पुलिस टीम:-* उनि रमन शर्मा , प्रआर. 3418 आदित्य साहु , प्र.आर. 182 तेजराम सेन, आर. 4020 प्रताप , आर. 4112 सुनील सिलावट ,

*-: नाम आरोपीगण 😘

क्रं. नाम आरोपी शिक्षा जाहिरा व्यवसाय

1 -आयोनेल मियु पिता लुशियन मियु उम्र-50 वर्ष निवासी – देश रोमानिया हाल- मोहन गार्डन दिल्ली 12 वी पास ए.टी.एम स्कीमिग करना एंव पैसे निकालना

2- फिरोज अहमद खान पिता अहमद खान उम्र-38 निवासी – मीरा रोड ठाडे (महाराष्ट्र) 12 वी पास ए.टी.एम पैसे निकालना एंव अपराध कारित करने में मुख्य आरोपी का सहयोग करना

*अपराधिक रिकार्ड-*

क्र. नाम पता आरोपी थाना अपराध क्र.

01 आयोनेल मियु पिता लुशियन मियु उम्र-50 वर्ष निवासी – देश रोमानिया हाल- मोहन गार्डन दिल्ली बाजार पैठ जिला – ठाणे 342/2017 धारा 419, 420 भादवि 66(सी) (डी) आई.टी एक्ट

बिनोवा भावे नगर मुबंई 257/2015 धारा 420 ,465, 467 , 468 , 471 , भादवि

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे

Madhya Pradesh Police Jansampark Madhya Pradesh

Previous articleआगामी त्यौहार एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र थाना प्रभारी एवं स्टॉफ ने किया पैदल मार्च-
Next articleहरियाणा सरकार ने इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन, पानीपत रिफाइनरी के विस्तार के लिए साथ लगते तीन गांवों आसन कलां, खंडरा तथा बाल जाटान गांवों की 349 एकड़ पंचायती जमीन की अधिग्रहण करने की मंजूरी प्रदान कर दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here