Home Hindi बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री एवं लंगर वितरित किया गया

बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री एवं लंगर वितरित किया गया

35
0

बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री एवं लंगर वितरित किया गया


लुधियाना (जसविंदर सिंह) आज माछीवाड़ा रोड पर सतलुज पुल के पास ओधोवाल कलां, मंडी ओधोवाल, सेसोवाल खुर्द, सरकारी स्कूल लड़के माछीवाड़ा रोड, घुमना गांव के ग्रामीणों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई। संस्था ने करीब एक हजार ग्रामीणों को लंगर बांटा। संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों को लंगर के इलावा बिस्किट, नमक, मोमबत्ती, ब्रेड व अन्य सामग्री भी वितरित की गयी । रोटी बैंक सोसायटी अध्यक्ष शिव कुमार के नेतृत्व में सोसायटी के सभी सदस्यों ने जरूरतमंद ग्रामीणों की सेवा भाव से सेवा की। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब रजिस्टर्ड पंजाब लुधियाना यूनिट के जिला चेयरमैन जसविंदर सिंह, एक्शन कमेटी प्रभारी दविंदर राजपूत की तरफ से डी सी लुधियाना श्रीमती सुरभि मलिक जी, ए. डी सी श्री गौतम जैन जी, एस. डी एम श्री कुलदीप बावा जी, तहसीलदार श्री विकास शर्मा जी का विशेष धन्यवाद किया गया। जिनके सहयोग से आज जरूरतमंद ग्रामीणों तक लंगर पहुंचाया गया।पटवारी हरिंदर सिंह, पटवारी हरमनदीप सिंह, पटवारी परमिंदर सिंह ने भी सोसायटी के साथ अलग-अलग गांवों में जाकर जरूरतमंद लोगों को लंगर बांटा।

रिपोर्ट : पत्रकार राजीव कुमार / क्राइम ट्रैकर्स 24×7

Previous articleਲੁਧਿਆਣਾ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਵਹੀਕਲ ਚੋਰੀ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਨੂੰ ਇੰਸਪੈਕਟਰ ਬਲਵਿੰਦਰ ਕੌਰ ਮੁੱਖ ਅਫਸਰ, ਥਾਣਾ ਡਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 6, ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ ਕਰਕੇ ਚੋਰੀ ਕੀਤੇ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ/ਐਕਟਿਵਾ ਕੀਤੇ ਬਰਾਮਦ
Next articlePunjab government is striving hard to fulfil Dr BR Ambedkar’s dream of quality education: Local Bodies Minister

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here