Home Madhya Pradesh Bhopal प्रतिबंधित e सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ हबीबगंज पुलिस ने की FIR...

प्रतिबंधित e सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ हबीबगंज पुलिस ने की FIR दर्ज – दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में e सिगरेट जप्त-

378
0

प्रतिबंधित e सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ हबीबगंज पुलिस ने की FIR दर्ज-

दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में e सिगरेट जप्त-

शहर में मादक पदार्थों की तस्करी, उपभोग इत्यादि की रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में हबीबगंज पुलिस द्वारा प्रतिबंधित e सिगरेट का विक्रय करने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर भारी मात्रा में e सिगरेट बरामद करने में सफ़लता प्राप्त हुई है I

थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा दिनांक 25. 8. 2023 को नवयुवकों में प्रचलित नशे का अत्याधुनिक ट्रेंड E- सिगरेट एवं आयातित सिगरेट को वंदे मातरम् चौराहा पर दो स्थानों से दबिश देकर भारी मात्रा में जप्त किया गया

ज्ञातत्व हो कि E सिगरेट को प्रतिबंधित किया गया है इसके संबंध में जिला मजिस्ट्रेट भोपाल द्वारा 144 जाफ.फौजदारी के अंतर्गत प्रतिबंधित आदेश जारी किया गया।

जप्त सामग्री –

19 नग E – सिगरेट

176 नग आयातित सिगरेट

आरोपी –

1 . प्रशांत पिता रमेश कुमार दुबे उम्र 40 वर्ष निवासी बावड़िया कला भोपाल

2. शुभम पिता सत्यनारायण चौरसिया उम्र 28 वर्ष निवासी गुलमोहर शाहपुरा भोपाल

दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 188 IPC एवं कोटपा एक्ट के तहत पृथक पृथक एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

Previous articleपंजाब उन 9 राज्यों में शामिल जहां ग्रामीण घरों में हो रही है 100 प्रतिशत पानी की आपूर्ति: एमपी अरोड़ा
Next articleउपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पानीपत-सफीदों-जीन्द सड़क का सुधार-कार्य स्वीकृत हो चुका है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here