Home Madhya Pradesh Bhopal क्राइम ब्रांच, भोपाल लगातार क्राइम ब्रांच की अवैध मादक पदार्थ तस्करो पर...

क्राइम ब्रांच, भोपाल लगातार क्राइम ब्रांच की अवैध मादक पदार्थ तस्करो पर जारी कार्यवाही-

59
0

क्राइम ब्रांच, भोपाल

लगातार क्राइम ब्रांच की अवैध मादक पदार्थ तस्करो पर जारी कार्यवाही-

नेपाल से तस्करी होकर आ रही चरस भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ी चरस तस्करी में शामिल दो पुरूष एवं एक महिला को किया गिरफ्तार-

आरोपियो से जप्त की 09 कि.ग्रा चरस जिसकी कुल कीमत लगभग 1 करोड 80 लाख रूपये ।

 चरस तस्करी में शामिल तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

 आरोपीगण सस्ते दामो पर बिहार के रास्ते नेपाल से लाते है अवैध मादक पदार्थ चरस ।

 नेपाली सप्लायर की तलाश सरगरमी से जारी ।

 गिरोह द्वारा कई किलो चरस भोपाल में पहले भी सप्लाई की जा चुकी है ।

 आरोपीगण भोपाल के इतवारा, कोलार,शाहजँहानाबाद, गौतम नगर व अन्य क्षेत्रो में करते थे चरस सप्लाई।

 तस्करी शामिल एक महिला एवं दो पुरूष को किया गिरफ्तार ।

 तस्करी में शक न हो इसलिए महिला को लेबर के रूप में करते है इस्तेमाल ।

 ऑटो चालक की आड में करता था चरस तस्करी ।

 चरस सरगना द्वारा महिला लेबर को माल पहुचाने के लिए दिये जाते थे 5 हजार रूपये ।

 इसके पहले भी क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा नेपाल से 13 किलो 3 करोड़ कीमती पकड़ गई थी चरस ।

 जिसमें किया गया था नेपाली सरगना सहित मुम्बई तथा भोपाल के तस्करो को गिरफ्तार ।

 क्राइम ब्रांच ने हाल ही में 100 किलो गांजा ब्राउन शुगर तथा विदेश से बुलवाई एलएसडी पर की है कार्यवाही ।

 श्रीमान पुलिस आयुक्त भोपाल महोदय द्वारा टीम को पुरूस्कृत किया जायेगा ।

क्राइम ब्रांच भोपाल प्रेस नोट क्र.-15 शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस अपराध आयुक्त सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर ने जरिये फोन सूचना दी कि दो व्यक्ति एवं एक महिला, तीनो कमलापति स्टेशन के सामने बनी सब्जी मण्डी के पास खडे होकर किसी का इंतजार कर रहे है, जिनके पास चरस रखी है जिन्हे पकडा गया तो उनके पास से भारी मात्रा में चरस मिल सकती है, यदि समय पर नही पकडा तो वह चरस लेकर निकल जायेंगे या चरस को इधर- उधर कर देंगे प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान कमलापति स्टेशन के सामने बनी सब्जी मण्डी गोविन्दपुरा भोपाल पहुँचे । जहाँ दो व्यक्ति व एक महिला दिखे तीनो को हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर पकडकर अभिरक्षा मे लेकर उनके नाम पते पूछे तो एक नें अपना नाम 01 मोह.ताहिर पिता मोह.सादिक उम्र 30 साल निवासी झुग्गी नंबर 342 आयशा मस्जिद के सामने रामनगर शाहजहानाबाद भोपाल 02 सोहनलाल मेसकर पिता लखनलाल मेसकर उम्र 35 साल निवासी झुग्गी नंबर 709 कालीजी के मंदिर के पास बाजपेई नगर ईदगाह हिल्स शाहजहानाबाद भोपाल एवं महिला नें अपना नाम शारदा देवी पति चंद्रिका महतो उम्र 40 साल निवासी ग्राम छावनी मोहल्ला थाना चनपटिया जिला बेंतिया बिहार का बताया बाद में संदेहेयो की लताशी ली तो मोह.ताहिर की पीठ पर टंगे नीले रंग के पिट्टू बैग की तलासी ली तो बैग के अंदर काली पन्नी में 10 पैकेट जो ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुये थे पैकेटो को संदेही से खुलवाकर देखा तो उसमें काले गंधयुक्त गीले (गूँथे हुये) पदार्थ जैसा मिला तथा संदेही सोहनलाल के दाहिने हाथ में पकडे सफेद झोले की तलासी ली तो झोले के अंदर काली पन्नी में 06 पैकेट जो ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुये थे पैकेटो को संदेही से खुलवाकर देखा तो उसमें काले गंधयुक्त गीले (गूँथे हुये) पदार्थ जैसा मिला बाद महिला संदेही की तलाशी महिला द्वारा ली गई तो उसके दाहिने हाथ मे पकडे सफेद पीले रंग के झोले में 02 पैकेट जो ब्राउन रंग के टेप से लिपटे हुये थे मिले जिसको सूंघ कर, जला कर, रंग, गंध, अनुभव एवं स्वंय के प्रशिक्षण के आधार पर की गई तो मादक पदार्थ चरस होना पाया गया तथा तीनो संदेहियों द्वारा पूछताछ पर उक्त पदार्थ चरस होना स्वीकार किया आरोपीगणों का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

कार्यप्रणाली- दोनो आऱोपी मूलतः भोपाल के है एवं महिला बिहार की रहने वाली है जो पहले से ही एक दूसरे को जानते थे नेपाल से आने वाली चरस को गिरहो के माध्यम से भोपाल तक पहुँचाता थे। नेपाल से सस्ते दामो में बिहार के तस्करो से खरीदकर भोपाल में लाखो रूपयो का मुनाफा कमाते तस्कर । चरस तस्करी का यह काम काफी समय से चल रहा था नेपाली तस्कर से चरस लाकर भोपाल के क्षेत्रो में बडा मुनाफ कर कर देते थे सप्लाई ।

आरोपियों की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय

01 मोह.ताहिर पिता मोह.सादिक उम्र 30 साल निवासी झुग्गी नंबर 342 आयशा मस्जिद के सामने रामनगर शाहजहानाबाद भोपाल अशिक्षित ऑटो चालक

02 सोहनलाल मेसकर पिता लखनलाल मेसकर उम्र 35 साल निवासी झुग्गी नंबर 709 कालीजी के मंदिर के पास बाजपेई नगर ईदगाह हिल्स शाहजहानाबाद भोपाल 8 वी मजदूरी

03 शारदा देवी पति चंद्रिका महतो उम्र 40 साल निवासी ग्राम छावनी मोहल्ला थाना चनपटिया जिला बेंतिया बिहार अशिक्षित मजदूरी

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि मितेश मुजाल्दे, सउनि पुष्पेन्द्र यादव, सउनि अविनाश दुबे , सउनि जुबेर अहमद, प्र.आर.संतोष परिहार प्र.आर.सुमित शाह, प्र.आर.सुनील चंदेल, प्र.आर.योगेन्द्र पंथी, प्र.आर.धीरज पाण्डेय, प्र.आर.राहुल गुरू, प्र.आर.संतोष तनवे, आर. राजेन्द्र राजपूत, आर.जितेनद्र चंदेल, आर. निलेश वर्मा,आर शिवप्रताप, मआर संध्या शर्मा ।

Previous articleयातायात पुलिस, भोपाल ‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’’ राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अब आम जनता भी पुलिस की मदद कर सकेगी। इसके लिए यातायात पुलिस ने आज एक व्हाट्सअप हेल्पलाईन नंबर जारी किया है।
Next articleथाना मिसरोद  मिसरोद पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here