पानीपत, 15 मार्च। केन्द्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया की धर्मपत्नी और गेल की निदेशक बन्तो कटारिया ने पानीपत में जीटीरोड पर स्थित निजी संस्थान नीलकण्ठ फोर्मेशन प्राईवेट लिमिटेड इलैक्ट्रिक टू व्हीलर और गुडस व्हीकल का उद्घाटन करते हुए कहा कि आने वाले समय में इलैक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ेगी। यह प्रदूषण रहित और कम लागत में चलने वाले वाहन हैं। सरकार इनको बढ़ावा दे रही है। इस मौके पर नीलकण्ठ फोर्मेशन प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक हवा सिंह छौक्कर, दिल्ली के आईआरएस ज्वाईंट कमिश्नर महाबीर सिंह, प्राचार्य राजेन्द्र रोहिला, विजय बोस, सुताना से सुभाष तंवर, अजीत सिंह छौक्कर, मुकेश बोस, कर्ण सिंह पसीना, कर्ण सिंह कादियान, इंस्पेक्टर योगेश कटारिया मौजूद रहे।