Home Hindi ईमानदारी जीवित है, हवेली के वेटर ने घड़ी वापिस की

ईमानदारी जीवित है, हवेली के वेटर ने घड़ी वापिस की

174
0

ईमानदारी जीवित है, हवेली के वेटर ने घड़ी वापिस की

मुल्लांपुर, 22 सितंबर (राजीव कुमार) – आज जब ज्यादातर लोग पैसे और सांसारिक वस्तुओं के पीछे सब कुछ भूल जाते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने काम और भगवान पर विश्वास करते हैं और ईमानदारी को जीवित रखने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर देते हैं। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है फिरोजपुर-लुधियाना रोड स्थित हवेली के कर्मचारियों ने।उल्लेखनीय है कि आज जिला मोगा व मालेरकोटला के जिला लोक संपर्क अधिकारी श्री प्रभदीप सिंह नत्थोवाल अपने परिवार सहित इस हवेली में खाने-पीने के लिए रुके तो वह अपनी घड़ी वहीं भूल गये। लुधियाना पहुंचने के करीब आधे घंटे बाद उन्हें गुम हुई घड़ी की याद आई। उम्मीद न होने के बावजूद उन्होंने हवेली प्रबंधन को फोन कर घड़ी के बारे में पूछा और कुछ देर बाद उन्होंने खुद फोन कर बताया कि घड़ी उनके पास है। इस घड़ी को पाकर प्रभदीप सिंह नत्थोवाल ने हवेली स्टाफ और मालिक का शुक्रिया अदा किया।नत्थोवाल ने कहा कि हालांकि यह घड़ी उनके लिए बहुत मूल्यवान नहीं थी, लेकिन हवेली के वेटर के लिए यह बहुत मायने रखती थी। लेकिन ईमानदारी बरकरार रखने के लिए उसने यह घड़ी अपने मालिक को लौटा दी थी। उन्होंने कहा कि आज इस दुनिया को सही तरीके से चलाने के लिए ईमानदारी को उसी तरह जिंदा रखना जरूरी है. इससे हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी मदद मिलेगी।

कैप्शन- हवेली मालिक और वेटर प्रभदीप सिंह नत्थोवाल को घड़ी लौटाते हुए।

रिपोर्ट : पत्रकार राजीव कुमार / क्राइम ट्रैकर्स 24×7 न्यूज़ 

Previous articleThought of the day,,,
Next articleलुधियाना के टिब्बा रोड श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मे संकीर्तन करवाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here