ईद मिलादुन्नबी बड़ी धूमधाम से मनाया गया
लुधियाना सुन्नी हुसैनी जामा मस्जिद की तरफ से आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में मुस्लिम भाईचारे के लोग अपनी शोभायात्रा को हुसैनी मस्जिद से शुरू करके दाना मंडी में जलसे में शामिल हुए जिसमें हजारों की तादाद मैं मुस्लिम भाईचारे के लोग तमाम आलमे इंसानियत को ईद मिलादुन्नबी की मुबारक पेस की दाना मंडी में पूरे लुधियाना के मस्जिदों से इमाम साहिबान आवाम साहिबान ईकठे हुए और वहां पर एक प्रोग्राम जलसे का आयोजन किया गया जिसमें तशरीफ़ लाए अल्लामा हुजूर तौसीफ राजा खान बरेलवी और मौलाना फारूक रिजवी लुधियानवी की अगुवाई में ए प्रोग्राम चलाया गया जिसमें हुजूर तौसीफ राजा खान साहब ने बताया कि हजरत मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम पूरे ऑल में इंसानियत के लिए रहमत और बरकत बन के आए और अपने पूरी दुनिया को भाईचारे का पैगाम दिया और उन्होंने बताया कि भेदभाव खत्म कर इंसानियत को बराबरी का दर्जा दिया और उन्होंने मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की उन्होंने कहा कि इस्लाम सबसे पुराना मजहब है तमाम देशवासियों को दिली मुबारक पेस की इसमें शामिल हुए मोहम्मद कयामुद्दीन, मोहम्मद अशरफ, हाफिज नूर अजमत, सरमद भाई, इस्तखार बाबू, अनवर भाई, आफताब आलम, महबूब भाई निजामी इंटरप्राइजेज, हैदर भाई आतिश भाई और इस मौके पर ह्यूमन राइट्स के जिला अध्यक्ष मोहम्मद समीउल्लाह और ऑल इंडिया हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन मेंबर मोहम्मद जहीरूद्दीन और ऑल इंडिया हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन मेंबर शिव पाल ऑल इंडिया हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन नंबर राजेश वर्मा,विजय मैनेजर आर बेरी , और विजय प्रजापति और सभी साथी उपस्थित है