Home Dharmik आजाद सोच समिति की ओर से करवाया गया पहला महान कीर्तन दरबार

आजाद सोच समिति की ओर से करवाया गया पहला महान कीर्तन दरबार

43
0

आजाद सोच समिति की ओर से करवाया गया पहला महान कीर्तन दरबार !

लुधियाना 8 अक्टूबर आजाद सोच सोसाइटी की ओर से पहला महान कीर्तन दरबार का आयोजन प्रधान हरप्रीत सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में संजय गांधी कॉलोनी नजदीक गरीब दास ढाबा ताजपुर रोड पर किया गया ! इस महान कीर्तन दरबार का शुभारंभ सुबह नगर कीर्तन के साथ किया गया ! इस नगर कीर्तन का गली मोहल्ला निवासियों की ओर से जगह-जगह लंगर भंडारे लगाकर और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया ! इस नगर कीर्तन के बाद श्री सुखमणि साहब का पाठ और श्री रहिरास साहब का पाठ किया गया ! इस मौके शहर के प्रसिद्ध रागी जत्थों द्वारा कीर्तन किया गया ! जिसमें हजूरी रागी श्री दरबार साहब से भाई दविंदर सिंह बटाला वाले , तख्त श्री पटना साहिब से भाई सरबजीत सिंह , जगाधरी से मीरी पीरी खालसा जत्था , लुधियाना से भाई हरदीप सिंह , गुरुद्वारा नानकसर से भाई अनहद राज सिंह और माता विपिन प्रीत कौर द्वारा कीर्तन कर संगतो को निहाल किया गया ! इस मौके संजय गांधी कॉलोनी स्थित सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा विशेष रूप से पूर्ण सहयोग किया गया ! इस कीर्तन दरबार में मुख्या मेहमान के तौर पर विधायक सरदार दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला उपस्थित हुये ! आये हुये सभी मुख्या मेहमानों को सोसाइटी द्वारा सिरोपा डालकर सन्मानित किया गया ! इस कीर्तन दरबार की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर भी लगाया गया ! इस अवसर पर हरप्रीत सिंह एडवोकेट , मनीष कुमार , धार्मिन्दर कल्याण सतीश कुमार , राज कमल , रपिंदर कुमार , गगनदीप , चक्षु नरूला , मनीष गुप्ता , निरंजन कुमार , रजतपाल , अमनदीप सिंह , पारस भारद्वाज , मोनू चोपड़ा , अरविंदर सिंह आदि उपस्थित थे !

Previous articleThought of the day
Next articleThought of the day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here